Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (encounter firing between jalandhar police and gangster) पंजाब के जालंधर में पुलिस और आतंकी लखबीर सिंह लांडा उर्फ लांडा हरीके के गुर्गों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई है।

इस दौरान 50 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई। जिसमें 2 कॉन्स्टेबल घायल हो गए हैं। आतंकी लांडा के भी दोनों साथियों को गोली लगी है।

गांव कंगनीवाल में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने लांडा हरीके के दोनों गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है।

उनसे 7 अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। इन गैंगस्टरों में एक नाबालिग लड़का भी शामिल है।

पुलिस ने पीछा किया तो फायरिंग की, 2 पुलिसकर्मी जख्मी हुए, फिर क्रॉस फायरिंग पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच के स्टाफ को लांडा के गुर्गों के बारे में इनपुट मिला था।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिया लिंक क्लिक करें.

क्लिक करें  –  जालंधर में एनकाउंटर

देखें तस्वीरें

एनकाउंटर के बाद जमीन पर गिरे बदमाश को घेरकर खड़ी पुलिस।
एनकाउंटर के बाद जमीन पर गिरा बदमाश।
मुठभेड़ में घायल हुआ कॉन्स्टेबल।
गैंगस्टरों के पास थैले में भरे मिले हथियार।

इसके बाद उन्होंने उनका पता करना शुरू कर दिया। जब उन्हें लोकेशन मिली तो पुलिस टीम ने उनको घेरना शुरू कर दिया।

दोनों आरोपियों ने पुलिस को देखा तो फायरिंग कर दी। जिसमें 2 पुलिस कर्मचारी जख्मी हो गए। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।

दोनों तरफ से हुई जबरदस्त क्रॉस फायरिंग में एक गैंगस्टर को गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने घायल और उसके दूसरे साथी गैंगस्टर को पकड़ लिया।

घायल पुलिसकर्मियों और गैंगस्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एनकाउंटर में जख्मी हुए गैंगस्टर का साथी सिर्फ 17 साल का है। पुलिस द्वारा खुद उठाकर जख्मी गैंगस्टर को इलाज के लिए लाया गया।

क्राइम ब्रांच की टीम के मुताबिक इनपुट के बाद उन्होंने खेतों में घुसकर चारों और से दोनों आरोपियों को घेरा हुआ था।

गोलियां चलाने से पहले पुलिस ने तुरंत एरिया खाली करा दिया था। इसके अलावा गांव वालों को घर के भीतर ही रहने को कहा था।

पुलिस के मुताबिक यह दोनों गैंगस्टर लांडा के लिए फिरौती और हथियार सप्लाई का काम कर रहे थे।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आतंकी के संपर्क में थे, ठिकाना बदल रहे थे पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी लगातार आतंकी लांडा के संपर्क में थे।

दोनों के खिलाफ पहले भी हत्या, फिरौती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।

आरोपी जमानत पर बाहर आकर दोबारा लांडा के संपर्क में आ गए थे।

दोनों आरोपी लगातार अपने रहने का ठिकाना बदल रहे थे। आरोपी कंगनीवाल में किसी तीसरे साथी का इंतजार कर रहे थे।

पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा- हमें गुप्त सूचना मिली कि उक्त आरोपियों द्वारा उनके एरिया में मूवमेंट की गई है।

जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए पीछा करना शुरू कर दिया।

आरोपियों को घेरा डाला गया तो आरोपी खेतों में घुस गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों की फायरिंग में जब जवाबी कार्रवाई की गई तो दोनों बदमाशों को गोली लग गई।

एक बदमाश के हाथ में गोली लगी है और दूसरे के कोहनी पर गोली लगी है। आरोपी किसी का वेट कर रहे थे तो पुलिस को देख कर खेतों में भागने लगे।

लांडा से टच में कैसे थे, जांच में जुटी पुलिस पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये दोनों गुर्गे पंजाब के कई जिलों में जबरन वसूली समेत कई तरह के बड़े अपराध कर रहे थे।

पुलिस जांच में जुटी है कि यह लांडा के टच में कैसे थे और कौन सी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।

एनकाउंटर के बाद जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

तरनतारन का रहने वाला लखबीर, बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा लखबीर लांडा पंजाब में अमृतसर जिले के तरनतारन स्थित हरिके कस्बा के गांव किरियन का रहने वाला है।

वह 2017 में कनाडा भाग गया था। इसके बाद वह पंजाब में फिरौती और हमले करवाने जैसी आपराधिक गतिविधियां करने लगा।

इसके बाद वह पाकिस्तान बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा के टच में आया। जिसके बाद वह खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ गया और देश विरोधी साजिशें रचना लगा।

इसके अलावा वह आतंकी मॉड्यूल खड़ा करने, जबरन वसूली, नशा और हथियार तस्करी में भी शामिल है। पंजाब के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, नशीली दवाओं की तस्करी, अपहरण और अवैध हथियारों के विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1