Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (electronic media association meeting mayor vaneet dhir) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के सदस्यों ने आज प्रधान संदीप साही की अगुवाई में शहर के मेयर वनीत धीर के साथ मीटिंग की।

उक्त मीटिंग का मुख्य एजेंडा शहर के फर्जी पत्रकारों को लेकर था। प्रधान संदीप साही ने मेयर को अवगत करवाया कि शहर में ऐसे कुछ लोग सक्रिय हैं, जो खुद को पत्रकार बताकर लोगों को ब्लैकमेल करते हैं।

असल में वह पत्रकार है ही नहीं। वह लोग सिर्फ पत्रकारिता की आड़ में लोगों को ब्लैकमेल करते हैं।

अब वह लोग नगर निगम दफ्तर में इस संबंधी शिकायतें भी लोगों के खिलाफ देने लग गए हैं। कभी किसी के घर की शिकायत कर दी तो कभी किसी की दुकान की।

इसी गंभीर मामले को लेकर एसोसिएशन ने आज मेयर वनीत धीर के साथ मुलाकात की और उन्हें अपील की है कि ऐसे लोगों की शिकायतों पर कोई एक्शन ना लिया जाए।

पत्रकार का काम खबर लगाना है, ना कि लोगों की शिकायतें करना। इस मामले में निगम के भी कुछ कर्मचारी मिले हुए हैं।

मेयर ने खुद माना कि निगम के कुछ मुलाजिम इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के साथ मिलकर वह भी एक मुहिम चलाएंगे ताकि लोग परेशान ना हों।

इस मौके पर नरेंद्र नंदन, पवन धूपर, परमजीत सिंह रंगपुरी, अश्विनी मल्होत्रा, विनय पाल जैद, नरेश भारद्वाज, सुधीर पुरी, राजेश शर्मा, मदन भारद्वाज, मनीष शर्मा, पंकज सोनी, अतुल शर्मा, प्रवीण शर्मा, संदीप शर्मा, कुश चावला, जसप्रीत सिंह, प्रदीप शर्मा नोनू़ व अन्य मौजूद थे।

————————————————-

————————————–

ये भी पढ़ें 

—————————————————————-

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1