Prabhat Times

Jalandhar  जालंधर। (Electronic media association Jalandhar) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन का बुधवार को विस्तार हो गया है।

प्रधान संदीप साही की अगुवाई में 23 वरिष्ठ पत्रकार आज ऐमा में शामिल हो गए हैं।

इनमें वरिष्ठ पत्रकार राकेश बहल, भूपिंदर रत्ता, मदन भारद्वाज, वीना जोशी, जगदीश कुमार, वारिस मलिक, राजेश शर्मा, वरुण शर्मा, जसप्रीत सिंह, सुनील महाजन, विनीत जोशी, शीतल जोशी, गुलशन अरोड़ा, संदीप कुमार, कुश चावला, शाम सहगल, कमल किशोर, हनेश मेहता, जतिन मरवाहा, राजू गुप्ता, प्रदीप शर्मा नोनू, प्रवीण कुमार और राहुल गिल शामिल है।

सर्किट हाउस में आयोजित मीटिंग दौरान इन सभी पत्रकारों को एसोसिएशन में शामिल करवाया गया। इस दौरान राकेश बहल को एसोसिएशन का पैटर्न बनाया गया।

वहीं भूपिंदर रत्ता, मदन भारद्वाज, जगदीश कुमार, वारिस मलिक और राजेश शर्मा को वाइस-प्रैसीडेंट बनाया गया है।

शाम सहगल और कमल किशोर को सैक्रेटेरी बनाया गया है।

इसके अलावा वरुण शर्मा, जसप्रीत सिंह, संदीप कुमार, कुश चावला और हनेश मेहता को ज्वाइंट सैक्रेटरी बनाया गया है।

उधर वीना जोशी को वुमेन विंग की को-आर्डीनेटर बनाया गया है।

वहीं सुनील महाजन को सोशल मीडिया इंचार्ज और राजू गुप्ता को को-इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

जतिन मरवाहा और नोनू शर्मा को आर्गेनाइजिंग सैक्रेटरी बनाया गया है। इतना ही नहीं विनीत जोशी और शीतल जोशी एग्जीक्यूटिव मेंबर बनाया गया है।

इस मौके पर चेयरमैन नरेंद्र नंदन, चीफ पैटर्न परमजीत सिंह रंगपुरी, चीफ एडवाइजर अश्विनी मल्होत्रा, महासचिव पवन धूपर, सीनियर वाइस प्रैसीडेंट नरेश भारद्वाज, विनयपाल जैद, वाइस प्रैसीडेंट सुधीर पुरी, कैशियर मुनीश शर्मा, मोनू सभ्रवाल, अतुल शर्मा, पंकज सोनी, जतिंदर शर्मा, सुनील महेंद्रू, गौरव बस्सी और विक्की कंबोज मौजूद थे।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1