Prabhat Times

चंडीगढ़। (electricity became expensive in punjab) जालंधर लोकसभा उप चुनाव निपटते ही बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगा है। पंजाब में बिजली मंहगी हो गई है।

पीएसपीसीएल द्वारा राज्य में बिजली दरों में बढ़ौतरी करते हुए प्रति यूनिट 56 पैसे बढ़ाई गई है। विभाग का ये फैसला 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगा।

सीएम ने किया ट्वीट

सीएम ने ट्वीट करके कहा है कि इस बढौतरी का आम जनता को फर्क नहीं पड़ेगा। सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया कि बिजली की बढ़ी दरों का खर्चा सरकार देगी।

इसका आम जनता पर कोई बोझ नहीं होगा। 600 यूनिट बिजली वाली योजना में एक भी मीटर पर असर नहीं होगा।

ये होंगी नई दरें

पंजाब सरकार की ओर से घोषित बिजली के ताजा रेट के मुताबिक अब प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को दो किलोवाट तक के लिए 100 यूनिट तक ​बिजली की खपत होने पर 4.19 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से ​बिलों का भुगतान करना होगा. अभी तक 100 यूनिट तक के बिजली बिलों का भुगतान लोग 3.49 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से करते आये हैं.

इसी तरह दो किलोवाट तक के 100 से 300 यूनिट बिजली बिलों का भुगतान लोगों को 5 रुपये 84 पैसे की जगह ताजा रेट के मुताबिक 6 रुपये 64 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा.

300 से ज्यादा यूनिट पर 7 रुपये 30 पैसे के बदले 7 रुपये 75 पैसे के हिसाब वे बिजली बिल देना होगा.

2 से 7 किलो वाट तक के लिए लोगों को 100 यूनिट बिजली खपत के बदले 3.74 रुपये से बढ़ाकर 4 रुपये 44 पैसे, 100 से 300 यूनिट तक के लिए 5.84 रुपये बदले 6 रुपये 64 पैसे और 300 यूनिट से ज्यादा के लिए उपभोक्ताओं को 7 रुपये 30 पैसे बढ़ाकर 7 रुपये 75 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है.

पंजाब सरकार की ओर से जारी ताजा रेट के मुताबिक 7 से 50 किलोवाट कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट तक के लिए 4.64 रुपये से बढ़ाकर 5.34 रुपये, 100 से 300 तक के लिए 6.50 रुपये से बढ़ाकर 7.15 रुपये और 300 से जयदा यूनिट के लिए बिजली दर 7.50 रुपये से बढ़ाकर 7.75 रुपये कर दिया गया है.

इसके अलावा गैर आवासीय और औद्योगिम उपभोक्ताओं के लिए पंजाब सरकार ने नए रेट जारी कर दिए हैं. 

 

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1