Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। महानगर जालंधर के मशहूर अग्रवाल ढाबा मालिकों द्वारा जीएसटी चोरी की जा रही थी।

जीएसटी विंग की टीमों ने अग्रवाल ढाबा और संचालकों के घर में रेड करके 3 करोड़ कैश, जी.एस.टी. चोरी के दस्तावेज तथा मालिकों के मोबाइल ज़ब्त किए हैं।

बता दें कि जालंधर के मशहूर अग्रवाल ढाबा तथा मालिकों के घर पर सुबह जीएसटी विंग की टीमों ने दबिश दी। जीएसटी विंग को सूचना थी की ढाबा में जीएसटी चोरी की जाती है।

दिन भर की सर्च के बाद शाम के समय सर्च लगभग कंपलीट होने पर जीएसटी विभाग के अधिकारी बाहर आए। एक अधिकारी ने बताया की जीएसटी सर्च की गई थी। सूचना थी की जीएसटी चोरी की जा रही है।

विभागीय अधिकारी ने बताया कि घर से सर्च के दौरान करीब 3 करोड़ कैश, दस्तावेज बरामद किए गए हैं। दस्तावेजों में करोड़ों का हेरफेर हो सकता है।

इस पर विभागीय अधिकारी ने कहा कि दस्तावेजों की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। साथ ही अग्रवाल ढाबा संचालकों के मोबाइल भी ज़ब्त किए गए हैं।

उधर, पता चला है कि 3 करोड़ रूपए कैश बरामदगी की अधिकारिक जानकारी सार्वजनिक होते ही इंकम टैक्स समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel