Prabhat Times

लुधियाना। (ed raids former punjab minister his aides contractors in food grain scam) पंजाब कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर परिवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज छापा मारा है।

ईडी टीम ने आशु के करीबी कांग्रेसी नेता सन्नी भल्ला, रमन सुब्रामण्यिम, पीए इन्द्रजीत इंदी, पकंज मल्हौत्रा मीनू सहित घोटाले से जुड़े कई ठेकेदारों पर रेड की है।

ED टीम सुबह-सुबह ही आशु के लुधियाना स्थित कोचर मार्केट के पास बने घर में पहुंची। इसके अलावा फूड एवं सप्लाई विभाग के कई अफसरों के घर भी जांच चल रही है।

सूत्रों ने बताया कि ईडी टीम ने लगभग पैरामिल्ट्री फोर्स के 150 के करीब कर्मचारियों की टीम के साथ एक साथ 20 स्थानों पर रेड की है।

सूत्रों के मुताबिक ईडी ने लुधियाना और नवांशहर में भी रेड जारी हैं।

अनाज ढुलाई में घोटाले के आरोप लगे

ED टीम द्वारा मामले के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है, जबकि पूर्व मंत्री आशु के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार में भारत भूषण अशोक फूड एवं सप्लाई मंत्री थे। उस दौरान आशु पर अनाज ढुलाई समेत कई अन्य घोटालों के आरोप लगे।

आशु जेल में रहे, जमानत पर बाहर हैं

पंजाब सरकार ने लुधियाना समेत अन्य जगहों पर भी आशु के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। इसके चलते आशु को कई महीने जेल भी काटनी पड़ी और अब वह जमानत पर बाहर हैं।

ED ने विजिलेंस से अनाज घोटाले के कागज लिए थे। इसके बाद जांच प्रक्रिया के तहत आज छापामारी की गई है। फिलहाल ED टीम जांच में जुटी है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1