Prabhat Times
जालंधर। (ED arrest bhupinder honey illegal mining) पंजाब में देर रात ई.डी. ने बड़ू कार्रवाई की है. ई.डी. (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपेंद्र हनी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि पिछले दिनों ईडी द्वारा पंजाब में कई जगह पर सर्च की थी. अवैध माइनिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पंजाब के लुधियाना मोहाली हरियाणा के पंचकुला में सर्च हुई. ईडी द्वारा पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपेंद्र हनी के कई ठिकानों पर सर्च की गई.
ईडी द्वारा भूपेंद्र सोनी को पूछताछ के लिए आज जालंधर ऑफिस में बुलाया गया था. लगभग 7-8 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने भूपेंद्र हन्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें
- आदमपुर विस हलका से कांग्रेसी प्रत्याशी को लेकर असमंजस खत्म, Mohinder Kaypee या Sukhwinder Kotli, जानें किस ने भरा नामांकन
- Budget 2022: करोड़ों Taxpayers निराश, कॉरपोरेट सैक्टर को राहत
- पंजाब में इस दिन तक जारी रहेंगी Covid Restriction
- बड़ी राहत! कम हो गए LPG Cylinder के दाम
- मार्केट में खलबली मचाने जल्द आ रही Kia की ये नई कार