Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (ecuadorian beauty queen landy parraga goyburo shot dead) पूर्व मिस इक्वाडोर कंटेस्टेंट लैंडी पर्रागा गोयबुरो (Landy Parraga Goyburo) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
2022 मिस इक्वाडोर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 23 वर्षीय लैंडी पर्रागा गोयबुरो की 28 अप्रैल को क्वेवेदो शहर के रेस्तरां में हत्या कर दी गई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, वह एक शादी में शामिल होने के लिए शहर में आई थीं.
कहा जा रहा है कि गोयबुरो का ड्रग तस्कर लिएंड्रो नोरेरो के साथ अफेयर था, जिसकी एक साल से पहले जेल में दंगे के दौरान मौत हो गई थी.
स्थानीय मीडिया में अटकलों के बीच, पुलिस जांच कर रही है कि पर्रागा गोयबुरो की हत्या के लिए सुपारी दी होगी.
रिपोर्ट के अनुसार, गोयबुरो का नाम भ्रष्टाचार की जांच में भी सामने आया था, जिसने न्यायिक अधिकारियों को संगठित अपराध से जोड़ा था.
अपनी मौत से कुछ ही मिनट पहले, ब्यूटी क्वीन ने रेस्तरां में खाना खाते हुए तस्वीर पोस्ट की थी.
तो लोकेशन ऑन करना पड़ा महंगा!
कहा जा रहा है कि गोयबुरो ने रेस्तरां में पहुंचने के दौरान अपने फोन की लोकेशन ऑन की थी और यहीं से वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करने लगीं.
इसके बाद बदमाशों को उनकी लोकेशन पता चल गई जो रेस्तरां में पहुंच गए और मौके पर ही उन्होंने ब्यूटी क्वीन की हत्या कर दी.
सीसीटीवी में गोली मारने की घटना कैद हो गई है.
जिसमें दिख रहा है कि रेस्तरां में बैठी गोयबुरो एक शख्स से बात करती हैं
इसी दौरान दो बंदूकधारी रेस्तरां में घुसते हैं जिनमें से एक एंट्री गेट पर खड़ा हो जाता है.
दूसरा बंदूकधारी गोयबुरो की तरफ भागकर जाता है और गोली मार देता है.
गोलीबारी में गोयबुरो और वह आदमी दोनों घायल हो गए, जिससे वह बात कर रही थीं.
इसके बाद दोनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो जाते हैं.
नोरेरो के फोन में मिली थी तस्वीरें
कथित तौर पर गोयबुरो को तीन गोली मारी गई और उसकी मौत हो गई.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जांचकर्ताओं को नोरेरो के फोन में गोयबुरो की तस्वीरें मिलीं, साथ ही कारों सहित शानदार उपहारों के सबूत भी मिले, जो उसने गोयबुरो को दिए थे.
रिपोर्ट के अनुसार, गोयबुरो दिसंबर 2023 में तब सुर्खियों में आईं थी,
जब नोरेरो और उनके अकाउंटेंट हेलिव एंगुलो के बीच चैट में उनका नाम सामने आया था.
अदालत में मुकदमे के दौरान, अभियोजकों ने खुलासा किया कि मारे गए ड्रग तस्कर ने अकाउंटेंट से ब्यूटी क्वीन के साथ अपने संबंध का खुलासा न करने का अनुरोध करते हुए कहा, “अगर मेरी पत्नी को उसके बारे में (गोयबुरो) कुछ भी पता चलता है, तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा.”
फिलहाल पुलिस गोयबुरो की हत्या की जांच में जुट गई है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई
लैंडी पर्रागा गोयबुरो एक दिन पहले किसी शादी में शामिल होने के लिए आई थीं.
जब वह रेस्तरां में गई थी तो इसी दौरान आए हथियारबंद बदमाशों में से एक ने उन्हें गोली मार दी गई.
इस हमले के पीछे का मकसद क्या था, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है.
——————————————————-
चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा, देखें वीडियो
——————————————————-
मास्टर सलीम के दफ्तर में चोरी…. देखें वीडियो
—————————————————-
BJP केंडीडेट सुशील रिंकू की पत्नी ने आप के लिए मांगे वोट, देखें वीडियो
—————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- तिहाड़ जेल में Arvind Kejriwal से मिले CM Bhagwant Mann, मान ने बताया क्या हुई बातें
- Kotak Mahindra Bank पर RBI का एक्शन! क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर पाएगा बैंक
- स्टेज पर बेहोश होकर गिरे Nitin Gadkari, मचा हड़कंप
- …तो 5.50 लाख रूपए सस्ती हो जाएगी Toyota ये कार
- शिअद की पहली सूचि जारी, इन 7 लोकसभा हल्कों में ये दिग्गज नेता होंगे केंडीडेट
- HDFC Bank ने कस्टमर्ज़ को दी चेतावनी, गल्ती से भी न करें ये काम, वरना…
——————————————————
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें