Prabhat Times
Raipur रायपुर। (navjot sidhus wife sent legal notice from chhattisgarh) पंजाब कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी का नींबू पानी, कच्ची हल्दी और नीम से कैंसर ठीक करने के दावे पर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने पत्र लिखकर नवजोत कौर को 850 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है।
छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने कहा कि आपकी डाइट की बातें सुनकर देश-विदेश के कैंसर मरीजों में भ्रम और एलोपैथी मेडिसिन के विरोध की स्थिति पैदा हो रही है। 7 दिनों में इलाज के डॉक्यूमेंट पेश करें।
उन्होंने कहा कि अगर 7 दिन के अंदर माफी या सबूत नहीं मिले तो वे अपने वकील के माध्यम से कोर्ट जाएंगे।
छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने पत्र लिखकर 7 दिन के भीतर सबूत मांगे हैं।
छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने मांगी यह जानकारी
डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने पत्र लिखकर नवजोत कौर से जानकारी मांगी है कि, उनके पति ने डाइट के जरिए कैंसर ठीक करने का दावा किया है। क्या आप उनके बयान का पूर्ण समर्थन करते हैं ?
क्या आपको लगता है कि एलोपैथी मेडिसिन का जो इलाज आपने कई अस्पतालों में कराया है, उनके इलाज से आपको कोई भी लाभ नहीं हुआ ?
क्या आपके कैंसर फ्री होने में सिर्फ आपकी डाइट, नीम पत्ता, नींबू पानी, तुलसी पत्ता, हल्दी का ही सेवन किया है। किसी भी एलोपैथी मेडिसिन का इस्तेमाल नहीं किया ?
अगर आप अपने पति के दावे का समर्थन करती हैं, तो सभी प्रमाणित दस्तावेज हमें 7 दिनों के भीतर उपलब्ध कराएं, जिससे यह साबित हो कि आपने महज 40 दिनों में बिना मेडिसिन लिए, बिना चिकित्सकीय सहायता के मात्र डाइट को बदलाव कर स्टेज 4 के कैंसर को समाप्त कर आप कैंसर फ्री हो गई हैं।
कोई प्रमाणित दस्तावेज नहीं है, तो फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सही जानकारी दें
डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने अपने लेटर में नवजोत कौर से कहा कि, अगर वे अपने पति नवजोत सिद्धू के दावों के समर्थन में कोई प्रमाणित दस्तावेज और चिकित्सकीय प्रमाण नहीं रखती हैं, तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्टीकरण दें।
सोलंकी ने कहा कि उनके बयान से अन्य कैंसर मरीजों को भ्रम हो रहा है। वे अपनी मेडिसिन, इलाज, चिकित्सकीय उपचार छोड़कर आपके और आपके पति की बातों पर भरोसा कर अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें