Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। श्रीनगर, मधुबन, आंध्र प्रदेश में बीते दिन हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पंजाब पुलिस के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आज पीएपी हेड क्वार्टर जालंधर एआईजी-कम-सैक्रेटरी हरकमलप्रीत सिंह खख द्वारा समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें एडीजीपी पीएपी श्री एमएफ फारूखी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान डीआईजी इंद्रबीर सिंह, डीआईजी राजपाल सिंह संधू विशेष तौर पर पहुंचे।
इस दौरान एआईजी हरकमलप्रीत सिंह खख द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों का गुलदस्ता भेंड कर स्वागत किया गया।
हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि पंजाब पुलिस के खिलाड़ियों द्वारा कुश्ती कल्सटर 2025 में 4 गोल्ड, 2 सिल्वर, तथा 14 कांस्य पदक, जूडो कल्स्टर 2025 मे 4 गोल्ड, 2 सिल्वर, 14 कांस्य पदक तथा वेटलिफ्टिंग कल्सटर 2025 में 1 गोल्ड, 4 सिल्वर तथा 6 कांस्य पदक जीत कर कुल 9 गोल्ड, 8 सिल्वर तथा 34 कांस्य पदक जीत कर पंजाब पुलिस का नाम रौशन किया है।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि एम.एफ. फारूखी ने मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में और बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डीआईजी इंद्रबीर सिंह, डीआईजी राजपाल संधू के अतिरिक्त सहायक स्पोर्टस सचिव गुरकिरपाल सिंह, डीएसपी दविन्द्र यादव भी मौजूद रहे।
——————————————————-










ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–













