Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। यह डिप्स स्कूल, सुरानुस्सी के लिए गर्व और हर्ष का क्षण है। विद्यालय के होनहार छात्र प्रताप सिंह ने जम्मू-कश्मीर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 में शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं।

अंडर-17 वर्ग में भाग लेते हुए प्रताप सिंह ने 100 मीटर दौड़ तथा 200 मीटर दौड़ दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उन्हें पूरी प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ एथलीट भी घोषित किया गया।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि के आधार पर प्रताप सिंह का चयन यूथ नेशनल लेवल प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।

इस अवसर पर डिप्स स्कूल के एमडी श्री तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह, सीएओ जशन, सीईओ मोनिका मंडोतरा एवं प्राचार्या श्रीमती रूबी शर्मा ने छात्र को हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

प्रबंधन ने कहा कि यह सफलता छात्र की मेहनत, अनुशासन और विद्यालय में उपलब्ध श्रेष्ठ खेल प्रशिक्षण का प्रतिफल है।

प्रबंधन ने यह भी दोहराया कि डिप्स स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेलों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

विद्यालय में विद्यार्थियों को आधुनिक खेल सुविधाएँ, अनुभवी प्रशिक्षक, नियमित अभ्यास और प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है, ताकि वे शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से सशक्त बन सकें।

डिप्स स्कूल, सुरानुस्सी को विश्वास है कि प्रताप सिंह भविष्य में भी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय, राज्य और देश का नाम रोशन करेगा।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel