Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। गहना बेचने पर अब न तो कोई काट लगेगी और न ही मेकिंग चार्जेज के नाम पर ग्राहक को चूना लगाया जा सकेगा।

क्योंकि उत्तर भारत की प्रसिद्ध कंपनी कैश फॉर गोल्ड ने पंजाब में कदम रख लिया है। कंपनी द्वारा जालंधर और लुधियाना में अपने दफ्तर खोल दिए गए हैं।

अब कोई भी ग्राहक सोने, चांदी, डायमंड के गहने कैश फॉर गोल्ड कंपनी के दफ्तर में जाकर बेच सकता है। सबसे अहम बात ये है कि ग्राहक को बिना किसी काट-छांट के 24 कैरेट के पूरे पैसे मिलेंगे।

कैश फॉर गोल्ड की जालंधऱ ब्रांच की मैनेजर हरसिमरत कौर ने बताया कि कंपनी की भारत में कुल 38 ब्रांच हैं। कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए जालंधर, लुधियाना में ब्रांच खोली हैं।

हरसिमरत कौर ने बताया कि कंपनी की पॉलिसी है कि ग्राहक का कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।

हरसिमरत कौर ने बताया कि इससे पहले किसी भी ग्राहक को जरूरत पड़ने पर सोना, चांदी, डायमंड के गहने बेचने पर ज्यूलर द्वारा कुछ न कुछ प्रतिशत काट छांट होती, मेकिंग चार्जेज के नाम पर 7-8 प्रतिशत तक पैसे काट लिए जाते। ऐसे में ग्राहक को काफी नुकसान झेलना पड़ता है।

हरसिमरत कौर ने बताया कि लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कैश फॉर गोल्ड में अपने गहने बेचने वाले ग्राहक को 24 कैरेट के पैसे दिए जाएंगे।

पूरी पेमेंट पर ग्राहक से सिर्फ .1 प्रतिशत (point one percent) तथा शुद्ध पर .03 प्रतिशत  अमाउंट सर्विस चार्जेज के तौर कंपनी ग्राहक से लेगी।

एक सवाल के जवाब में हरसिमरत कौर ने स्पष्ट किया कि ग्राहक चाहे 18 कैरेट, 22 कैरेट के गहने बेचे, उन्हें पेमेंट 24 कैरेट के उस दिन के रेट के हिसाब से दी जाएगी।

हरसिमरत कौर ने बताया कि कंपनी के दफ्तर में आने वाले ग्राहक के गहने की शुद्धता (प्योरिटी) उनकी कंपनी के आथोराइज़ड द्वारा मैन्यूअल और मशीन से की जाएगी।

गहने की जितनी शुद्धता होगी, उसी समय 24 कैरेट के हिसाब से सारी पेमेंट ग्राहक को कर दी जाएगी।

हरसिमरत कौर ने बताया कि पेमेंट के लिए ग्राहक को इंतज़ार नहीं करना होगा। ग्राहक की सुविधा के मुताबिक ऑनलाइन पेमेंट, कैश पेमेंट कंपनी द्वारा दी जाएगी।

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel