Prabhat Times
चंडीगढ़। (drugs caught in punjab arvind kejriwal tweet) पंजाब में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है।
पंजाब के डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसे पहले गुजरात लाया गया फिर वहां से ट्रक के माध्यम से पंजाब लाया गया, गुप्त सूचना पर पंजाब पुलिस ने पकड़ लिया.
अरविंद केजरीवाल ने ड्रग्स मामले में बार बार गुजरात का नाम आने पर सवाल पूछा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में इतने बड़े स्तर पर ड्रग्स कौन ला रहा है?

पंजाब में पकड़ी गई ड्रग्स

पंजाब के डीजीपी की तरफ से ट्विटर पर जानकारी दी गई कि भारी मात्रा हेरोइन की बरामदगी हुई, SBS Nagar Police 38 किलो हेरोइन बरामद की है।
इसे गुजरात से समुद्री मार्ग से तस्करी कर लाया गया था, इसे आगे ट्रकों के माध्यम से पंजाब में ले जाया गया।
इस मामले में 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य अपराधी विदेश में बैठा गैंगस्टर सोनू खत्री है।

अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज

इस पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि गुजरात में इतने बड़े स्तर पर ड्रग्स कौन ला रहा है? इस धंधे का मालिक कौन है? सोचिए कितना रोज बिना पकड़े निकल रहा होगा।
क्या इतने बड़े स्तर पर ड्रग्स का धंधा टॉप के लोगों की मिलीभगत बिना संभव है? आप देश के युवा को अंधकार में धकेल रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

नीरज कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि मतलब पंजाब में भी टॉप के लोगों की ही मिलीभगत से संभव हो रहा है।
अनुराग प्रतीक नाम के यूजर ने लिखा कि ड्रग्स की तस्करी निश्चय ही चिंता का विषय है पर धर पकड़ भी किया जा रहा है, जिसको और सख्त करके ये धंधा बंद करवा देना चाहिए।
कीर्ति तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि सर इस हिसाब से तो आपका हजार करोड़ का घोटाला पकड़ा गया है सोचिए कितना बिना पकड़े निकल गया होगा।
पवन शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि गुजरात में ड्रग्स पकड़े जा रहे हैं मगर पंजाब में तो हर घर ड्रग्स पहुंच रहा है।
सवाल ये है कि वहां की पुलिस क्या कर रही है? ड्रग्स पकड़ने की ट्रेनिंग ही दिलवा दो गुजरात सरकार से।
दिल्ली में हर घर दारु तो तुमने पहुंचा ही दिया है, अब ड्राई स्टेट गुजरात में भी ठेका खोलने का प्लान है क्या?
एक यूजर ने लिखा कि शुक्र मनाइए कि BJP की सरकार है तो पकड़ ले रहे हैं वरना आप की पार्टी होती तो गली गली ठेके खुलवा कर पार्टी करवाती और युवाओं को बर्बाद करती, जैसे दिल्ली में किया है।
‘बता दें कि पिछले कुछ वक्त में गुजरात के कई जगहों से करोड़ों के ड्रग्स पकड़े जा चुके हैं।
मुद्रा पोर्ट पर पकड़ी गई करोड़ों की ड्रग्स को लेकर काफी बवाल भी मचा था, जमकर राजनीति हुई थी।
पंजाब में ड्रग्स को मुद्दा बनाकर आप पार्टी ने चुनाव लड़ा था और अब ड्रग्स के खिलाफ अभियान भी चला रही है।

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14