Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (donald trump says 25 per cent tariff on india us india trade) अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील हो गई है, मिल रही जानकारी के मुताबिक भारत पर अमेरिका ने 25 फीसदी टैरिफ लगाया है. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इसका ऐलान किया है. ट्रंप ने बताया कि 1 अगस्त से भारत पर ये लागू होगा.
दरअसल, ट्रेड डील को लेकर भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी. अब जाकर खुद ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इसकी जानकारी दी है.
डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने भारत के साथ पिछले कई वर्षों में अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे अधिक हैं. जो कि अमेरिका को व्यापार व्यापार बढ़ाने में रोकता है.
ट्रंप की मानें तो भारत लगातार सैन्य उपकरण रूस से खरीदते आया है, जो कि सही नहीं है. हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन पर हमला रोके, लेकिन भारत रूस से व्यापार को लगातार बढ़ा रहा है, जो कि सही कदम नहीं है. इसलिए इन सभी मामलों को देखते हुए अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है, और ये 1 अगस्त से लागू हो जाएगा.
भारत के लिए ये कितना बड़ा झटका
अमेरिका भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार है. इस टैरिफ से टेक्सटाइल, जेम्स ज्वेलरी, ऑटो पार्ट्स, फार्मा और IT सर्विसेज जैसे सेक्टर सीधे प्रभावित हो सकते हैं. पहले से डॉलर के मुकाबले कमज़ोर हो रहा रुपया और नीचे जा सकता है. निवेशकों में डर और अनिश्चितता बढ़ सकती है, जिससे शेयर बाजार पर भी असर पड़ने की आशंका है.
शेयर बाजार में आ सकता है तूफान
डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत के टैरिफ का असर कल शेयर बाजार में दिखाई दे सकता है. जानकारों के अनुसार टैरिफ का निर्णय भारतीय शेयर बाजार पर नेगेटिव असर डाल सकता है और बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. जबकि बीते दो कारोबारी दिनों में शेयर बाजार उछाल देखने को मिला है.
गौरतलब है कि इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका को भारत का एक्सपोर्ट 22.8 प्रतिशत बढ़कर 25.51 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 11.68 प्रतिशत बढ़कर 12.86 अरब डॉलर हो गया.
————————————————-
————————————–
ये भी पढ़ें
- मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी सस्ता हो जाएगा ये सब… भारत कर रहा है ये बड़ी डील
- WWE सुपरस्टार Hulk Hogan का निधन, 71 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट
- CBSE का बड़ा आदेश! एक सैक्शन में सिर्फ इतने स्टूडेंट
- एयरफोर्स का F-7 फाइटर जेट क्रैश, कॉलेज की बिल्डिंग पर गिरा
- CM ने लैंड पूलिंग स्कीम के बारे में लोगों को गुमराह कर रहे विपक्ष पर साधा निशाना
- UPI के नियमों में बड़ा बदलाव, लिमिट फिक्स… यूजर्स बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम
- एअर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच में सनसनीखेज खुलासा… कहीं पॉयलट ने जानबूझ कर…
- इन लोगों को मिलेगा बेहद कम रेट पर मिलेगा नया AC, सरकार बना रही ये बड़ा प्लान
- GST सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी, सस्ता हो जाएगा ये सब
- FASTag से चालान, इंश्योरेंस ले लेकर पार्किंग तक हो जाएंगी ये सब पेमेंट