Prabhat Times

नई दिल्ली। (Do not do this work even by forgetting WhatsApp) लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स को कई सारे दिलचस्प फीचर्स देता है जो नये अपडेट्स के साथ बढ़ते ही जाते हैं.
यूं तो वॉट्सएप यूजर्स की हर इच्छा का ध्यान रखते हैं और ऐसे फीचर्स ऐप में शामिल करने की कोशिश करते हैं जिनसे उनका ऐप इस्तेमाल करने का अनुभव बेहतर हो, लेकिन कुछ ऐसी भी बातें और नियम हैं.
जिनका अगर यूजर्स पालन न करें, तो उनका अकाउंट बंद हो सकता है.
आइए वॉट्सएप के इन जरूरी नियमों पर एक नजर डालते हैं..

दूसरे यूजर्स को बेइज्जत करना

वॉट्सएप इस्तेमाल करते समय अगर आप अपने मैसेज या कॉल्स के जरिए दूसरे यूजर्स को परेशान या बेइज्जत करते हैं, तो वॉट्सएप आपका अकाउंट बंद कर सकता है.
आपको बता दें कि इस मामले की शिकायत यूजर्स खुद भी वॉट्सएप को कर सकते हैं और अपने ऑटोमेटेड सिस्टम से वॉट्सएप भी बुरे व्यवहार और बदतमीजी का पता लगा सकता है.

न फैलाएं खतरनाक कोड या वायरस

वॉट्सएप कई सारे अच्छे प्राइवेसी फीचर्स के साथ आता है और ऐसे में अगर ऐप किसी भी यूजर को कोई वायरस या खतरनाक कोड वाली फाइल सर्क्यूलेट करते पकड़ लेता है, तो शर्तिया तौर पर यूजर का अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.

दूसरे यूजर्स पर न करें जासूसी

वॉट्सएप अपने यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने पर खास ध्यान देता है.
अगर आप गलत तरीके से यूजर्स का डेटा या इन्फॉर्मेशन इकट्ठा या शेयर करने की कोशिश करेंगे तो वॉट्सएप आपके अकाउंट को बैन कर देगा.

झूठी खबरें न फैलाएं

वॉट्सएप आज के समय में कई गलत और झूठी बातों और खबरों का गढ़ है.
इसलिए, जानबूझकर गलत और झूठी खबरें फैलाना वॉट्सएप के टर्म्स ऑफ यूज के खिलाफ जाना होगा.
ऐसे में, वॉट्सएप के पास आपके अकाउंट को बैन करने का पूरा हक है.

बार-बार न बदलें फोन नंबर

अगर आप एक वॉट्सएप यूजर हैं तो आप जानते होंगे कि ऐप अपने सभी यूजर्स के फोन नंबर को वेरीफाइ करता है.
इसलिए बार-बार नंबर बदलने से वेरीफिकेशन प्रोसेस में दिक्कत आ सकती है और हैकिंग के शक के आधार पर आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है.
—————————————————————————–

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें