Prabhat Times

जालंधर। (DIPS students pledged to safeguard and help animals) डिप्स स्कूल, ढिलवां में जानवरों की सुरक्षा के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए वर्ल्ड एनिमल-डे मनाया गया। इस दौरान स्कूल में ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग, स्टोरी टेलिंग, पीपीटी गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्री नर्सरी विंग के बच्चों ने एनिमल की ड्रेस पहन कर अपने सहपाठियों को विभिन्न जानवरों के बारे में बताया। सीनियर वर्ग के बच्चों ने पीपीटी और पोस्टर मेकिंग गतिविधि के दौरान बताया की धरती पर इंसान, पौधे जितने जरूरी है उतने ही जरूरी जानवर भी है।
पर्यावरण के साथ जानवर इंसानों के कई कार्यो में मदद करते है इसलिए हमें कभी भी जानवरों को नुकसान नहीं पहुचाना चाहिए। अवारा जानवरों की हमेशा मदद करनी चाहिए। पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों ने पशु कल्याण से जुड़े विभिन्न कानूनों और अधिनियमों की जानकारी दी। बच्चों ने मिलकर हमेशा जानवरों की सुरक्षा और मदद करने का वचन दिया। डिप्स चेन की डायरेक्टर लखविंद्र कौर ने विद्यार्थियों को बताया कि वर्ल्ड एनिमल वेल्फेयर डे मनाने का मुख्य कारण पशुओं के अधिकारों और उनके कल्याण संबंधी नियमों के बारे में लोगों का जागरुक करना है ताकि पशुओं की स्थिति में सुधार लाया जा सके।

ये भी पढ़ें