Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। डिप्स स्कूल, बेगोवाल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए एक उत्साहपूर्ण स्पोर्ट एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया।

इस कैंप में विद्यार्थियों ने ज़िप लाइन, कमांडो नेट, स्पोर्ट क्लाइंबिंग, मैजिकल मेज़, रस्साकशी, बर्मा ब्रिज, लेज़र बीम, बॉडी ज़ॉर्ब और रोप लैडर क्लाइंबिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों में पूरे जोश के साथ भाग लिया।

कैंप में एमडी सरदार तरविंदरसिंह, (सीईओ) श्री रमनीक सिंह (सीएओ) श्री जशन सिंह (सीएओ), सीईओ मोनिका मंडोत्रा एवं सुश्री दीप्ति कौशल (प्रधानाचार्या) की प्रेरक उपस्थिति ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।

इस गतिविधि का उद्देश्य आत्मविश्वास, नेतृत्व, टीमवर्क और एकाग्रता का विकास करना था। विद्यार्थियों का उत्साह और सहभागिता पूरे कैंप की पहचान बनी।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel