Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। डिप्स संस्थान में बाल दिवस बड़े रंगारंग और उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। पूरे कैंपस में बच्चों की हंसी-खुशी, उनकी मासूमियत और चमकती आँखों ने ऐसा वातावरण बनाया कि हर कोई उनके साथ बाल्यकाल की दुनिया में लौट गया।

हमारा विश्वास है कि “बच्चे ही भारत का उज्ज्वल भविष्य हैं” और डिप्स परिवार उनके सपनों को नई उड़ान देने के लिए हमेशा समर्पित है।

कार्यक्रम की शुरुआत जोश से भरी गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों से हुई। बच्चों के रंग-बिरंगे कॉस्ट्यूम्स ने मंच को और भी मनमोहक बना दिया।

कुछ नन्हे डिप्सियन्स ने पंडित जवाहरलाल नेहरू का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया।उनके गुलाब, टोपी और प्यारी मुस्कान ने सभी का दिल जीत लिया!

इस खुशी के अवसर पर एम.डी. तरविंदर सिंह, सीएओ रामनीक सिंह, सीएओ जशन सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने बच्चों को अपार आशीर्वाद और ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं।

उन्होंने कहा कि डिप्स में हर बच्चा अनमोल है और उनका सुरक्षित, उज्ज्वल व गौरवशाली भविष्य ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

पूरा कार्यक्रम बच्चों की हंसी, उत्साह और तालियों की गूंज से सराबोर रहा। इस उत्सव ने एक बार फिर साबित किया कि डिप्स संस्थान बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनकी खुशियों को सबसे ऊपर रखता है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel