Prabhat Times
जालंधर। (DIPS gave message on: Eat Healthy, live Healthy and remain happy) डिप्स चेन के सभी स्कूलों में स्नैक्स टॉपिंग और सैंडविच मेकिंग गतिविधि करवाई गई। बच्चों ने ऑनलाइन क्लास के दौरान अपने पेरेंट्स की मदद से स्नैक्स और सैंडविच तैयार किए। बच्चों ने स्नैक्स को चैरी, क्रीम, फ्रूट्स, चिप्स आदि और सैडविच में विभिन्न तरह की सब्जियां लगाकर सजाया। कुकिंग विदाउट फायर गतिविधि के दौरान बच्चों को अपनी पाक कला को निखारने का भी मौका मिलता है।
टीचर्स ने बच्चों को विभिन्न तरह के फ्रूट्स और सब्जियों के बारे में जानकारी देते बताया कि इनसे हमें कौन कौन से जरूरी विटामिन प्रोटीन और मिनिरल्स मिलते है। रोज हरी सब्जियां और फल खाने से हर शारीरिक तौर पर फिट रह सकते है।
स्कूल प्रिंसिपल्स ने कहा कि इस गतिविधि को करवाने का मकसद बच्चों को इस कोविड समय में हेल्दी स्नेक्स खाने के लिए प्रेरित करना था। इस गतिविधि के माध्यम से स्वस्थ खाने, सेहत बनाने और खुश रहने का संदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें