Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। डिप्स स्कूल्स द्वारा विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच विकसित करने, स्वस्थ खान-पान की आदतों को बढ़ावा देने तथा भोजन के महत्व के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से विद्यालय परिसर में ‘कुकिंग विदाउट फायर’ प्रतियोगिता का प्रभावशाली आयोजन किया गया।

इस अनोखी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बिना आग के स्वादिष्ट, पौष्टिक एवं आकर्षक व्यंजन तैयार कर अपनी कल्पनाशीलता और पाक-कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने हेतु एस. बूटा सिंह (प्रधान, आप, बेगोवाल),  हैप्पी जुल्का (प्रधान, लायंस क्लब, भुलत्थ), श्री लवप्रीत सिंह घोत्रा (ब्लॉक प्रधान, बेगोवाल) तथा श्री नवदीप सिंह (यूथ प्रधान, बेगोवाल) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त डिप्स टांडा में ‘कुकिंग विदाउट फायर’ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. केवल सिंह, सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ), टांडा तथा पंजाब के उप निदेशक एवं मुख्य रासायनिक परीक्षक ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए संतुलित आहार, पौष्टिक भोजन के महत्व, भोजन की बचत तथा “नो फूड वेस्टेज” के संदेश पर प्रकाश डाला।

विद्यालय की प्राचार्या दीप्ति कौशल ने विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ अनुभवात्मक शिक्षा को सशक्त बनाती हैं और बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

इस अवसर पर डिप्स उग्गी की प्राचार्या ज्योति थापर, डिप्स टांडा की प्राचार्या दिव्या चावला एवं डिप्स हरियाणा की प्राचार्या मोनिका सचदेवा ने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए पौष्टिक एवं संतुलित भोजन अपनाने संबंधी बहुमूल्य सुझाव दिए और सही खान-पान को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न शाखाओं में उपस्थित प्रतिष्ठित हस्तियों ने विद्यार्थियों को भोजन के महत्व, उसकी समझदारी से उपयोग तथा स्वास्थ्य-सचेत जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया।

यह आयोजन विद्यालय के एमडी श्री तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह एवं सीएओ जश्न सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जो डिप्स स्कूल्स की गुणवत्तापूर्ण, मूल्य-आधारित एवं स्वास्थ्य-सचेत शिक्षा के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel