Prabhat Times

श्री आनंदपुर साहिब। डिप्स चेन की सभी शाखाओं में आज श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को अत्यंत श्रद्धा, गर्व और पंजाब की गौरवमयी आध्यात्मिक विरासत के सम्मान के साथ मनाया गया।

संस्थानों में किए गए सुखमनी साहिब पाठ एवं विद्यार्थियों के मधुर कीर्तन ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक शांति से आलोकित किया, जिसके उपरांत समानता और सेवा की परंपरा का प्रतीक लंगर सेवादारी की भावना के साथ संपन्न हुआ।

इस पुण्य अवसर पर डिप्स मैनेजमेंट के माननीय एम.डी. श्री तरविंदर सिंह, सीएओ श्री रमनीक सिंह और सीएओ श्री जशन सिंह ने गुरु साहिब की महान शहादत को नमन करते हुए कहा कि पंजाब की यह विरासत साहस, न्याय, मानवता और धार्मिक स्वतंत्रता के अद्वितीय संदेश से विश्व को दिशा देती है।

डिप्स परिवार ने गुरु तेग बहादुर जी के उपदेशों को जीवन में अपनाने का संकल्प लेते हुए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस पावन और प्रेरणादायी आयोजन को सफल बनाया।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel