Prabhat Times

Hoshiarpur होशियारपुर। (dig Harmanbir Gill’s raid in Tanda police station of district Hoshiarpur) जालंधर रेंज के डीआईजी हरमनबीर गिल एक्शन में आ गए हैं।

डीआईजी हरमनबीर गिल ने जिला होशियारपुर के थाना टांडा में रेड कर दी।

जब वे थाने पहुंचे तो डीएसपी और एस.एच.ओ. अपने क्वार्टरों में सो रहे थे।

यही नहीं, थाने में सिर्फ सहायक मुंशी मौजूद था और उसके पास कोई हथियार भी नहीं था।

इससे डीआईजी ने नाराजगी दिखाते हुए एस.एच.ओ. टांडा रमन कुमार को सस्पेंड कर दिया।

उन्होंने डी.एस.पी. के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके अलावा होशियारपुर के एसएसपी से स्पष्टीकरण मांगा है।

थाना टांडा में पहुंचे जालंधर रेंज के डीआईजी हरमनबीर गिल ने पहले मुंशी के कमरे में पहुंचकर वायरलेस सेट पर कंट्रोल रूम में बातचीत की।

जिसके बाद डीआईजी गिल ने कंट्रोल रूम में बताया कि तीनों जिलों (जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर) के एसएसपी को नोट करवाओ कि मैं आज थाना टांडा में चेकिंग के लिए पहुंचा हूं।

सुबह करीब साढ़े सात बजे थाने में सिर्फ सहायक मुंशी बैठा था।

सुबह आठ बजे वाली रोल कॉल मीसिंग थी। एसएचओ और डीएसपी टांडा अपने अपने क्वार्टरों में पाए गए।

थाने में मैनपावर बिल्कुल भी नहीं थी। थाने में एक महिला हवालाती थी, मगर कोई भी महिला मुलाजिम भी थाने में नहीं थी।

फिलहाल थाना टांडा के एसएचओ को लाइन हाजिर कर रहा हूं।

डीएसपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और एसएसपी होशियारपुर से एक्सप्लैनेशन कॉल की गई है।

डीआईजी ने कहा- मेरे रेंज के हर थाने में ऐसे चेकिंग होती रहेगी और जहां कमी पाई गई, वहां पर कार्रवाई होगी।

जो भी अधिकारी रेंज ऑफिस (डीजीपी ऑफिस) से आए एजेंडे को नहीं मानेगा, उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।

———————————————————-

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1