Prabhat Times
Mumbai मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने एक्टर धर्मेंद्र की शुक्रवार यानी 31 अक्टूबर को अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है.
जानकारी के मुताबिक, एक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन, बताया जा रहा है कि एक्टर रेगुलर चेकअप के लिए क्रैंडी अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
परिवार से जुड़े सूत्र की मानें, तो धर्मेंद्र के स्वास्थ्य में कोई गंभीर परेशानी नहीं है, उन्हें केवल उनके उम्र को ध्यान में रखते हुए एहतियाती तौर पर अस्पताल ले जाया गया है.
धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आग की तरह फैली है. ऑनलाइन कयास लगाए जा रहे हैं कि वो सीरियस हैं. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं.
करीबी परिवार के सूत्र के हवाले से पता लगा है कि कुछ भी सीरियस नहीं है. धर्मेंद्र को उम्र से जुड़ी चीजों को लेकर रूटीन चेकअप के लिए एडमिट किया गया है.
धर्मेंद्र की टीम का बयान
धर्मेंद्र की टीम का कहना है कि एक्टर को रेगुलर चेकअप के लिए एडमिट किया गया है. उम्र के चलते उन्हें अपना चेकअप समय-समय पर करवाना पड़ता है. इसलिए वो अस्पताल में हैं.
किसी ने उन्हें स्पॉट किया होगा और न्यूज बना दी गई. वो बिल्कुल ठीक है और स्वस्थ भी हैं. कुछ भी घबराने वाली बात नहीं है.
——————————————————-



 
 



 
  
  
  
  
  
  
  
 
 
  
  
  
  
  
  
  
  
 
 
  
  
 
ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
 ————————————–
————————————–
 
            








