Prabhat Times

Mumbai मुंबईबॉलीवुड के जाने माने एक्टर धर्मेंद्र की शुक्रवार यानी 31 अक्टूबर को अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है.

जानकारी के मुताबिक, एक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन, बताया जा रहा है कि एक्टर रेगुलर चेकअप के लिए क्रैंडी अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

परिवार से जुड़े सूत्र की मानें, तो धर्मेंद्र के स्वास्थ्य में कोई गंभीर परेशानी नहीं है, उन्हें केवल उनके उम्र को ध्यान में रखते हुए एहतियाती तौर पर अस्पताल ले जाया गया है.

धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आग की तरह फैली है. ऑनलाइन कयास लगाए जा रहे हैं कि वो सीरियस हैं. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं.

करीबी परिवार के सूत्र के हवाले से पता लगा है कि कुछ भी सीरियस नहीं है. धर्मेंद्र को उम्र से जुड़ी चीजों को लेकर रूटीन चेकअप के लिए एडमिट किया गया है.

धर्मेंद्र की टीम का बयान

धर्मेंद्र की टीम का कहना है कि एक्टर को रेगुलर चेकअप के लिए एडमिट किया गया है. उम्र के चलते उन्हें अपना चेकअप समय-समय पर करवाना पड़ता है. इसलिए वो अस्पताल में हैं.

किसी ने उन्हें स्पॉट किया होगा और न्यूज बना दी गई. वो बिल्कुल ठीक है और स्वस्थ भी हैं. कुछ भी घबराने वाली बात नहीं है.

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel