Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Deputy Director Hakam Thapar took charge in Jalandhar) पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क में पदौन्नति पाकर डिप्टी डायरेक्टर बने हाकम थापर को जालंधर में बतौर डिप्टी डायरेक्टर तैनात किया गया है। डिप्टी डायरेक्टर हाकम थापर ने आज जालंधर के डीपीआरओ दफ्तर में पद संभाल लिया।

इस मौके पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब के जॉइंट डायरेक्टर मनविन्द्र सिंह, वरिष्ठ फोटोग्राफर जसविन्द्र सिंह बावा विशेष रूप से पहुंचे और डिप्टी डायरेक्टर हाकम थापर को मुंह मीठा करवा कर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। जालंधर देहात के एसपी इनवेस्टीगेशन सर्बजीत राए ने डिप्टी डायरेक्टर हाकम थापर को फोन कर बधाई दी।

इस मौके पर ऐमा प्रधान संदीप साही, राजेन्द्र राजा, सांझ माडल टाऊन मार्किट एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल, जिला स्पोर्टस अधिकारी उमेश शर्मा, ऐमा के महासचिव पवन धूपर, इमरान खां, हनेश मेहता, गगन द्वारा डिप्टी डायरेक्टर हाकम थापर का मुंह मीठा करवाया गया और गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया।

इस मौके पर डीपीआरओ दफ्तर के स्टाफ सदस्यों द्वारा भी डिप्टी डायरेक्टर हाकम थापर के स्वागत में केक काट कर बधाई दी। बता दें के पदौन्नति से पहले हाकम थापड़ जालंधर में ही बतौर डीपीआरओ सेवाएँ दी।

जिला लोक संपर्क अधिकारी (डी.पी.आर.ओ) हाकम थापर ने पदोन्नति के बाद औपचारिक तौर पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, जालंधर के डिप्टी डायरेक्टर के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है।

उन्होंने ज्वाइंट डायरेक्टर मनविंदर सिंह की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया, जिन्होंने श्री थापर को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि वह पंजाब सरकार की जन-हितैषी नीतियों और कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर जनता तक पहुंचाने के लिए अपने अथक प्रयास जारी रखेंगे।

2011 बैच के अधिकारी श्री थापर को लोक संपर्क विभाग में एक दशक से अधिक का अनुभव है। उन्होंने पटियाला, बठिंडा, होशियारपुर, मानसा और जालंधर सहित कई जिलों में डीपीआरओ के तौर पर कार्य किया है।

डिप्टी डायरेक्टर के तौर में पदोन्नत होने से पहले, वह जालंधर में जिला लोक संपर्क अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे।

पंजाब सरकार और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा उन पर जताए गए भरोसे के लिए धन्यवाद करते हुए श्री थापर ने कहा कि वह पंजाब सरकार की जन-हितैषी पहलकदमियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने पूरे क्षेत्र में जन भागीदारी और जागरूकता को मजबूत करने के लिए सरकार और नागरिकों के बीच प्रभावी संचार जारी रखने का अपना संकल्प भी दोहराया।

———————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1