Prabhat Times
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा एक बार एक हफ्ते का लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन अब 31 मई की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगी। पहले से जारी पाबंदीयां जारी रहेंगी। ये ऐलान दिल्ली के सी.एम. अरविंद केजरीवाल ने ये ऐलान किया। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि ये फैसला दिल्ली वासियों के सलाह से लिया गया है। केजरीवाल ने आश्वस्त किया कि अगर केस कम होते गए तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बात दें कि 4 हफ्ते के लॉकडाउन के बाद आज एक बार फिर सी.एम. केजरीवाल ने प्रैस कान्फेरस की। केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन तथा लोगों के सहयोग के कारण दिल्ली में अच्छे परिणाम सामने आए हैं। एक महीने तक 20 हज़ार के करीब के केस सामने आए रहे थे, लेकिन अब ये केस बहुत कम हो गए हैं। दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण की दर अब धीरे-धीरे घटकर 3.5 फीसदी पर आ गई है।
वेक्सीन की कमी महसूस हो रही है। विश्वास है कि जैसे बड़ी समस्याओं का समाधान किया है, वैसे ही वैक्सीन समस्या का भी समाधान होगा। दिल्ली में डाक्टर और नर्सिस लगातार दिन रात काम किया है। कईयों ने शहादत भी दी है। उनकी शहादत को सलाम करता हूं। हम कर्जदार हैं उनके, हम कर्ज नहीं चुका सकती।
लेकिन फिर भी दिल्ली सरकार इन परिवारों को एक एक करोड़ की आर्थिक मदद करेंगे। युद्ध अभी बाकी है, पूरा नहीं हुआ। अभी भी एक हज़ार से ज्यादा केस आ रहे हैं। जो पिछले 24 घण्टों में मैनें खुद लोगों से पूछा। लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर सभी से खुद पूछा। जो भी निर्णय होगा, सभी का होगा।
सभी की राय है कि एक एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाना चाहिए। 31 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया जा रहा है। अगर केस कम होते रहे तो अगले एक हफ्ते तक सभी नियमों का पालन करते रहे तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया जारी करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि बताया जा रहा है कि तीसरी लहर आ रही है। लेकिन सभी एकजुट और सहयोग करें तो इस पर हम काबू पा लेंगे।
ये भी पढ़ें
- आपकी गाड़ी का बढ़ेगा माइलेज!, सरकार करने जा रही है बड़ा बदलाव
- पंजाब में Student को एक माह के लिए Online Classes से भी छुट्टी
- DC ने दी Curfew में बड़ी राहत, अब इतने बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें
- सामने आया Black Fungus का ऐसा डरावना रूप की डाक्टर भी हैरान
- बड़ा हादसा! पंजाब के इस शहर में गिरा Airforce का मिग-21 विमान
- समाज सेवी संस्था एक नूर वेलफेयर सोसायटी ने लगाया Free Vaccination Camp
- पंजाब में भी Black Fungus की टैंशन, सरकार ने किया ये ऐलान
- केंद्र ने किया एलर्ट! संक्रमण रोकने के लिए दफ्तर, घरों में करें ये काम
- कोरोना महामारी के बीच कैप्टन अमरिंदर ने किया बड़ा ऐलान
- Corona Patient में अब दिखा ‘Black’ से भी घातक ‘Fungus’
- कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार आई Good News