Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (DC warns shopkeepers against hoarding and overpricing amid flood situation) भारी बारिश और फ्लड सिच्यूएशन के बीच खाद्य पदार्थों की ब्लेक मार्किटिंग करने वालो को डीसी हिमांशु अग्रवाल ने सख्त चेतावनी दी है।
जालंधर के डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने मंगलवार को जिले के दुकानदारों को पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के मद्देनजर आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और अधिक दाम वसूलने के खिलाफ आगाह किया।
उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ दुकानदार बाढ़ का हवाला देकर किराना, सब्जियां, फल और अन्य आवश्यक वस्तुएं बढ़ी हुई कीमतों पर बेच रहे हैं।
डीसी अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि इस तरह से आम जनता का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और चेतावनी दी कि उल्लंघन करने वालों को सख्त कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।
उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की उचित दरों पर समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करना एक सामूहिक ज़िम्मेदारी है।
डॉ. अग्रवाल ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को जमाखोरी और कृत्रिम मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए बाजारों में नियमित निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने दुकानदारों से ज़िम्मेदारी से काम करने की अपील की और लोगों को आश्वासन दिया कि उनके हितों की रक्षा के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है।
भारी बारिश और ब्यास दरिया में जलस्तर बढ़ने के कपूरथला में भी कारण अलर्ट जारी
कपूरथला। ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने और लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर आने की अपील की है।
डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल ने बताया कि ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों और स्थानीय स्तर पर लगातार भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोग तुरंत सुरक्षित स्थानों पर आ जाएं।
श्री पंचाल ने कहा कि लोगों की जान की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है, इसलिए प्रभावित क्षेत्रों से लोग सुरक्षित स्थानों पर आएं।
उन्होंने बताया कि सेना और एस.डी.आर.एफ. की टीमें लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ला रही हैं।
उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें। जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम नंबर 62800-49331, 01822-231990 और सुल्तानपुर लोधी सब डिवीजन का बाढ़ कंट्रोल रूम 01828-222169 चौबीसों घंटे कार्यरत हैं।
जारी की एडवाइजरी – लोग दरिया और बांध की ओर जाने से परहेज करें और सावधानी बरतें – डिप्टी कमिश्नर
ब्यास दरिया, काली बेईं में पानी का स्तर बढ़ने और लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर जिला प्रशासन कपूरथला द्वारा लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
एडवाइजरी के अनुसार अपील की गई है कि लोग दरिया और उससे सटे धुस्सी बांध की ओर जाने से परहेज करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अमित कुमार पंचाल ने कहा है कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है, जिस कारण लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की गई है।
फायरिंग करते हुए MLA हरदीप पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार, पीछा कर रही है पुलिस
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- पंजाब में इस तारीख तक स्कूल बंद, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने किया ऐलान
- बाढ़ की चपेट में पंजाब के ये जिले, गुरदासपुर में बांध टूटा, ब्यास का जलस्तर बढ़ा, कपूरथला में अलर्ट
- ‘पवित्र रिश्ता’ की अभिनेत्री प्रिया मराठे का निधन
- Jio का बड़ा धमाका! आ गया स्मार्ट चश्मा, फोटो-वीडियो…चश्में में ही होंगे मोबाइल जैसे फीचर
- BJP-कांग्रेस वर्कर्स में ‘झंडों-डंडों’ से युद्ध, जमकर मारपीट, तोड़फोड़, वीडियो
- वैष्णो देवी मार्ग पर अर्द्धकुवारी में लैंडस्लाइड, 33 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
- मान सरकार का बड़ा फैसला! पंजाब में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज
- ट्रंप का भारतीयो को बड़ा झटका! इस कैटागिरी के वीज़ा पर लगाई रोक
- इतना बदल गया भारत! 1947 में सिर्फ इतने रूपए तोला था गोल्ड
——————————————————-
————————————–