Prabhat Times
जालंधर। (DC order Private Hospital) कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा फिलहाल 2 हफ्ते के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। राज्य में आम जनता के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के निर्देश के साथ साथ आज सरकार ने हॉटस्पाट जिलों में कोविड मरीज़ों का ईलाज करने वाले बड़े अस्पतालों के लिए भी निर्देश जारी किए हैं।
जालंधर में कोरोना मरीज़ों की गिनती बढ़ती देख पंजाब सरकार के निर्देशों के मुताबिक डी.सी. घनश्याम थौरी द्वारा जिला के अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि आने वाले दो सप्ताह तक वे अपनी रूटीन आप्रेशन को स्थगित कर दें।
डी.सी. द्वारा जारी निर्देशों में कोविड का ईलाज करने वाले अस्पतालों के डाक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि दो सप्ताह तक वे सभी कोई भी सर्जरी प्लान न करें। इस दौरान बैड ज्यादा से ज्यादा खाली रखे जाएं और कोविड मरीज़ों के ईलाज की और ज्यादा ध्यान दिया जाए।

ये भी पढ़ें