Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (DC Launches paddy procurement at new grain market jalandhar) डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज यहां नई अनाज मंडी में इस सीजन के लिए धान की खरीद शुरू करवाई।
उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को किसानों की सुविधा के लिए उचित और निर्बाध खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस सीजन में जिले के सभी 79 खरीद केंद्रों पर 11.20 लाख मीट्रिक टन धान आने की उम्मीद है
किसानों के अनाज की खरीदारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा उचित प्रबंध किए गए है।
इसी प्रकार खरीदी गई फसल की समय पर डिलीवरी और भुगतान भी सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले में अब तक 8739 मीट्रिक टन धान की फसल की आमद हो चुकी है।
डा.अग्रवाल ने कहा कि पंजाब सरकार मंडियों में किसानों द्वारा लाई गई फसल का एक-एक दाना तय समय में खरीदने के लिए वचनबद्ध है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पीने के पानी, साफ-सफाई, छाय, तिरपाल, बारदाने की उपलब्धता के अलावा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं अधिकारियों द्वारा पहले ही कर ली गई है।
उन्होंने लिफ्टिंग एवं भुगतान पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को समय पर भुगतान करने में कोई कमी न छोड़ें तथा सभी भुगतान तत्काल करें।
डा.अग्रवाल ने कहा कि मंडियों में बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता है, जिससे सीजन के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने मौके पर मौजूद किसानों से भी बातचीत की और अनाज मंडियों में अधिकारियों द्वारा किए गए प्रबंधों के बारे में उनकी प्रतिक्रिया ली।
उन्होंने कहा कि लेबर एवं ट्रांसपोर्ट संबंधी ठेके पहले ही हो चुके है और लिफ्टिंग का काम भी तेजी से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूरी खरीद प्रक्रिया उचित एवं व्यवस्थित ढंग से की जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही से सख्ती से निपटा जाएगा।
उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे केवल सूखी फसल ही मंडियों में लाए और रात में कटाई से बचें।
इस मौके पर सहझंगी गांव के किसान जरनैल सिंह ने कहा कि मंडी पहुंचते ही उनकी फसल खरीद ली गई।
उन्होंने सरकार के वादे के अनुसार खरीद प्रक्रिया को उचित ढंग से चलाने के लिए जालंधर प्रशासन द्वारा किए प्रबंधों की प्रशंसा की।
गाखल गांव के एक अन्य किसान हरि सिंह ने नई अनाज मंडी में अपना नया अनुभव सांझा करते हुए कहा कि मंडी पहुंचने पर उनकी फसल तुरंत खरीद ली गई।
उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी द्वारा अनाज मंडी में पीने के पानी तथा बैठने के लिए कुर्सियों के उचित प्रबंध किए गए है।
इस मौके पर बोलते हुए आरती रविंदरपाल सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने बाजारों में उचित प्रबंध किए है।
किसानों ने पूरी खरीद प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया है।
इस मौके पर उन्होंने खरीद सीजन को प्राथमिकता देने के लिए पंजाब सरकार और जालंधर प्रशासन का धन्यवाद किया।
इस दौरान मंडी अधिकारी मुकेश कैले, डी.एफ.एस.सी. नरिंदर सिंह और आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- Punjab : किसानों का बड़ा ऐलान! 3 October को रोकी जाएंगी ट्रेनें
- बड़ी खबर! इतने दिन जालंधर नहीं आएगी शताब्दी एक्सप्रेस, जानें वजह
- त्योहारों से पहले झटका! इतने रूपए मंहगा हो गया LPG Cylinder, 1 अक्तूबर से हुए ये बड़े बदलाव
- कनाडा और सख्त! स्टूडेंट के बाद अब ‘वर्क’ नियम में बड़ा बदलाव
- अदालत का सख्त फैसला! मासूम बच्ची के अपहरण, रेप, हत्या के दोषी को दी सजा-ए-मौत
- फिनलैंड में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 72 अध्यापक : हरजोत बैंस
- लॉरेंस इंटरव्यू मामले में पंजाब पुलिस के इन बड़े अधिकारियों पर सरकार ने ये एक्शन
- अगर सब ठीक रहा तो… पैट्रोल-डीज़ल नहीं बल्कि ‘आलु’ से चलेंगी गाडि़यां
- आसमान में इस दिन से दिखेंगे दो चांद! स्पेस में होनी वाली है ये अद्भुत घटना
- सरकार का बड़ा ऐलान! इस आयु के लोगों को 5 लाख तक का ईलाज फ्री
- CM Mann का ‘मिशन रोज़गार’, 30 महीनों में 44974 युवाओं को दी सरकारी नौकरियां
- Shahrukh Khan ने भरा 92 CR टैक्स, बने नंबर 1 इंडियन सेलेब
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें