Prabhat Times
जालंधर। (DAV University opened farm fresh outlet) डीएवी विश्वविद्यालय ने परिसर में एक फार्म फ्रेश आउटलेट का उद्घाटन किया। इसका उद्घाटन कुलपति डॉ. जसबीर ऋषि द्वारा रिबन काटने के समारोह के साथ किया गया। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के साथ-साथ छात्रों को कृषि उपज बेचने के लिए आउटलेट की स्थापना की गई थी। डॉ. ऋषि द्वारा मक्के के आटे की खरीद के साथ बिक्री शुरू की गई थी।
रजिस्ट्रार डॉ के एन कौल और डीन एकेडमिक, डॉ आर के सेठ ने इस पहल के लिए कृषि विज्ञान संकाय को बधाई दी। टीचिंग व नॉन टीचिंग नंबरों ने विद्यार्थियों के साथ काउंटर पर बिक्री के लिए उपलब्ध मक्के के आटे व मूली के पैकेट खरीदे। कृषि विज्ञान संकाय द्वारा यह घोषणा की गई कि आने वाले दिनों में अन्य प्रकार की कृषि उपज जैसे बासमती चावल, मशरूम, मेथी, पत्ता गोभी, खीरा, शिमला मिर्च, फूल गोभी, टमाटर, पालक, धनिया, शलजम, चुकंदर, सलाद पत्ता आदि का भी उत्पादन होगा।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- Omicron का प्रकोप! इस देश में Lockdown का ऐलान, भारत में भी बढ़ी सख्ती
- Congress के हुए पंजाब के ये मशहूर पंजाबी सिंगर
- वेब सीरीज़ Mirzapur फेम इस मशहूर एक्टर का निधन
- जालंधर की इस पुलिस चौकी के इंचार्ज और सिपाही ने किया ये गल्त काम
- NRI’s Alert! भारत में Entry के लिए ये होंगी शर्तें
- यात्री ध्यान दें, अब बिना टिकट भी कर सकेंगे Train में सफर