Prabhat Times
जालंधर। (DAV University celebrated TEEJ with full enthusiasm) डीएवी विश्वविद्यालय द्वारा महात्मा हंसराज ऑडिटोरियम  में तीज उत्सव बहुत ही हर्षोल्लास और उल्लास के साथ मनाया।
समारोह की शुरुआत डीएवी गान से हुई इसके बाद गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित किया।
अपने स्वागत भाषण में कुलपति डॉ. जसबीर ऋषि ने सभी को तीज पर्व की बधाई दी और सभी को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने आगे कहा कि कोई भी समाज अपनी संस्कृति में अपनी जड़ें जमाए बिना लंबे समय तक जीवित नहीं रह सकता है।
उन्होंने रंगारंग लोक नृत्य गिद्दा और गीत प्रस्तुत कर समारोह को भव्य बनाने के लिए संकाय और छात्रों को बधाई दी।
उन्होंने छात्रों को अपनी समृद्ध संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं मेहंदी, लोक नृत्य और मिस तीज कंपटीशन उत्सव का हिस्सा थीं।
छात्रों ने नाटी, गुजराती नृत्य, राजस्थानी, लावणी, भांगड़ा और गिद्दा जैसे विभिन्न नृत्य रूप प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लोकगीत, बोलियां, नृत्य, गिधा, भंगड़ा व मॉडलिंग प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
पंजाबियत की झलक दिखाने के लिए कार्यक्रम में इंटरडेपर्टमेंट हेरिटेज एग्जिबिशन का आयोजन किया गया।
जसदीप कौर को मिस तीज के खिताब से नवाजा गया।कृतिका व रमनदीप कौर को क्रमश: प्रथम व 2nd रनर अप घोषित किया गया।
लोक नृत्य प्रतियोगिताओं में भांगड़ा इंक्रीमेंटर्स को प्रथम पुरस्कार, डांस डिवाइन को द्वितीय व ब्लैक फायर को तृतीय स्थान मिला।
इंटरडिपार्टमेनटल हेरिटेज प्रदर्शनी में दीक्षा को प्रथम, आंचल को द्वितीय तथा प्रभ कौर व रोबिनप्रीत सिंह को तृतीय पुरस्कार मिला।
विजेता छात्रों को कुलपति डॉ. जसबीर ऋषि, और डीन एकेडमिक्स डॉ. आर. के. सेठ ने पुरस्कार प्रदान किए।

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14