Prabhat Times

Pathankot पठानकोट। (cycle rally at Pathankot dig rakesh kaushal ssp suhail mir) युवा वर्ग को नशों के खिलाफ प्रेरित करने तथा सेहतमंद पंजाब का संदेश लेकर आज बार्डर रेंज के डीआईजी राकेश कौशल और पठानकोट के एस.एस.पी. सोहेल मीर साईकल पर निकले।

युवा वर्ग को नशों के खिलाफ प्रेरित करने के लिए आज पठानकोट पुलिस द्वारा जिला में महा साईकलोथॉन रैली का आयोजन किया गया।

रैली में डीआईजी बार्डर रेंज राकेश कौशल विशेष तौर पर पहुंचे।

जिला के एस.एस.पी. सोहेल मीर के नेतृत्व में आयोजित रैली में जिला के सभी पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी तथा विभिन्न सोसाइटयों के प्रतिनिधि और शहर के लोग, बच्चों ने हिस्सा लिया।

डीआईजी राकेश कौशल व एस.एस.पी. सोहेल मीर ने बताया कि साईकिलोथॉन का मुख्य उद्देश्य नशों के दुष्प्रभाव बारे में समाज और युवा वर्ग को जागरूक रकना तथा सेहतमंद जीवनशैली अपनाना है।

रैली आज सुबह पठानकोट के मल्टीपरपज़ स्टेडियम से शुरू हुई। लगभग 10 किलोमीटर के रास्ते में विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

रैली में पुलिस, प्रशासन, बार एसोसिएशन, सेन्यकर्मी, व्यापारिक संगठन, धार्मिक सोसाइटीयों के लोग, खिलाड़ी, कलाकार मौजूद रहे।

रैली का आरंभ में सभ्याचारक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

रैली में डीआईजी राकेश कौशल, पठानकोट के जिला सैशन जज जतिन्द्रपाल सिंह खुरमी, एस.एस.पी. सोहेल मीर द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया गया।

साईकलोथॉन को यादगारी बनाने के लए जगह जगह पर सैल्फी पॉइंट बनाए गए थे।

रैली में हिस्सा लेने वाले लोगों को डीआईजी राकेश कौशल द्वारा सर्टीफिकेट दिए गए।

अपने संबोधन में डीआईजी राकेश कौशल ने इस पहल की प्रशंसा की।

डीआईजी ने बताया कि नशा जागरूकता कार्यक्रम के चौथे दौर में साईकलोथॉन करने वाले पठानकाट पहला जिला है।

डीआईजी ने एस.एस.पी. सोहेल मीर व उनकी टीम की प्रशंसा की।

पठानकोट के एस.एस.पी. सोहेल मीर ने युवा वर्ग को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

उन्होनें बताया कि पिछले समय में पुलिस दवारा 40 तस्करों की लगभग 6 करोड़ रूपए की संपत्ति ज़ब्त की है। एस.एस.पी. ने कहा कि पुलिस की नशों के खिलाफ जंग जारी रहेगी।

इस मौके पर पठानकोट के एडीसी अंकुरजीत सिंह, बीएसएफ के डिप्टी कमाडेंट डोमेनिक, बीएसएफ की 121 बटालियान से अनिल चौहान, 58 बटालियन से अभिषेक राय, डिप्टी कमाडैंट दविन्द्र सिंह, डिप्टी कमांडेट रंधीर रारजसन, डीपीआरओ राम लुभाया, मौजूद रहे।

———————————————————-

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1