Prabhat Times 

Jalandhar जालंधर। (Cultural Celebration Innocent Hearts jalandhar) इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी स्कूल – ग्रीन मॉडल टाउन और लोहारां शाखाओं द्वारा सत्र 2025–26 के लिए अपने सांस्कृतिक समारोह “विवेशियस वाइब्रेंस” को अत्यंत उत्साह और आनंद के साथ मनाया गया।

“धरती बचाओ – एक सोच है जागी” थीम के अनुरूप यह आयोजन विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य नन्हे विद्यार्थियों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था।

समारोह की शुरुआत एक आत्मीय स्वागत भाषण से हुई, जिसने दिन के लिए एक जोशपूर्ण माहौल बना दिया।

छोटे बच्चों की जीवंत प्रस्तुतियों को देखने के लिए सम्मानित अभिभावकों और अतिथियों एकत्रित हुए, जिससे पूरे स्थल पर उल्लास और उमंग की गूंज सुनाई दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक आकर्षक प्रस्तुति के बाद कई मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें प्रमुख थे: “धक-धक”, “अंडर द सी”, “जंगल पार्टी”, “थोड़ी हवा आने दे” और “हमको है जाना”।

हर प्रस्तुति ने विद्यार्थियों के जोश को उजागर किया और उनके शिक्षकों की अथाह निष्ठा और समर्पण को दर्शाया।

इस कार्यक्रम को माननीय विशिष्ट अतिथियों द्वारा गरिमापूर्ण उपस्थिति से शोभायमान किया गया: डॉ. पलक गुप्ता बौरी – डायरेक्टर सी एस आर , श्रीमती गुरविंदर कौर – अकादमिक प्रमुख एवं प्रिंसिपल कोऑर्डिनेटर, श्रीमती हरलीन गुलरिया – प्राइमरी और मिडल विंग इंचार्ज, तथा संबंधित स्कूलों के प्राचार्य – श्री राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाउन), और श्रीमती शालू सहगल (लोहारां) की  प्रेरणादायक उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा और भावना को और ऊँचाई प्रदान की।

समारोह का समापन हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जिसमें इस आयोजन की सफलता में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

“विवेशियस वाइब्रेंस” ने दर्शकों को पर्यावरण के संरक्षण और उसके पोषण की महत्ता से अवगत कराते हुए एक प्रेरणादायक और सशक्त संदेश  दिया गया।

 

————————————————-

————————————–

ये भी पढ़ें 

—————————————————————-

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1