Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। सीटी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव ‘सीटी स्पोर्टाथॉन’ का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह और जोश के साथ किया गया। दो दिवसीय इस खेल आयोजन में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन, टीम भावना और खेल भावना को बढ़ावा देना था, जो विद्यालय की सर्वांगीण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत अनुशासित मार्च पास्ट से हुई। इसके पश्चात रंगारंग उद्घाटन समारोह में ‘एक्शन इन सिंक’, ऑर्केस्ट्रा, बटरफ्लाई डांस और जोशीले भांगड़ा ने पूरे वातावरण को उल्लास और ऊर्जा से भर दिया। दो दिनों तक चले ट्रैक व फील्ड मुकाबलों में विद्यार्थियों ने फुर्ती, समन्वय, सहनशक्ति और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का शानदार प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन कक्षा 4 की थ्री-लेग रेस, कक्षा 5 की स्किपिंग रोप रेस, कक्षा 6 की 100 मीटर दौड़, कक्षा 7 की 200 मीटर दौड़, कक्षा 8 (बालक) की 400 मीटर और (बालिका) की 200 मीटर दौड़, कक्षा 9 की 4×100 मीटर मिक्स्ड रिले तथा कक्षा 11 (बालक) की 4×100 मीटर रिले आयोजित की गईं। रस्साकशी जैसी मनोरंजक गतिविधियों ने कार्यक्रम में रोमांच और बढ़ा दिया।
किंडरगार्टन तथा कक्षा 1 से 3 तक के नन्हे विद्यार्थियों ने लैडर रेस, हॉकी रेस, आइसक्रीम रेस, जेली फिश रेस, फनी बनी रेस और कलरफुल कैरट रेस जैसी आयु-उपयुक्त प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम में विशेष आकर्षण जोड़ा।
टीम स्पर्धाओं में क्रिकेट (बालक) में कल्पना चावला हाउस ने प्रथम और मदर टेरेसा हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बास्केटबॉल (बालक) में मदर टेरेसा हाउस प्रथम तथा नेल्सन मंडेला हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। समग्र प्रदर्शन के आधार पर नेल्सन मंडेला हाउस ने ओवरऑल स्पोर्ट्स ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि एपीजे अब्दुल कलाम हाउस उपविजेता रहा।
मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी, जालंधर, श्री गुरप्रीत सिंह बाजवा ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। राष्ट्रीय स्तर के पूर्व बॉक्सिंग पदक विजेता एवं अनुभवी कोच के रूप में उन्होंने विद्यार्थियों को आजीवन शारीरिक फिटनेस अपनाने के लिए प्रेरित किया और खेलों में दिखाए गए अनुशासन व खेल भावना की प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुश्री मंदीप कौर उपस्थित रहीं। उन्होंने इंडो-पाक गेम्स, सैफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप, एशियन ग्रैंड पिक्स और एशियन ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप सहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उनकी संघर्ष और समर्पण से भरी यात्रा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी।
सीटी ग्रुप की ओर से कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने की। इस अवसर पर संयुक्त प्रबंध निदेशक सुश्री तनिका चन्नी, कार्यकारी निदेशक डॉ. नितिन टंडन, कैंपस डायरेक्टर डॉ. अनुराग शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
समापन समारोह में विजेताओं और प्रतिभागियों को पदक व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्या सुश्री मनीषा ने विद्यार्थियों के उत्साह और प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि खेल चरित्र निर्माण, अनुशासन और टीमवर्क के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम धन्यवाद ज्ञापन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कबड्डी टूर्नामैंट में फायरिंग! चलते मैच में प्रोमोटर के सिर में मारी गोली, हवाई फायर करते फरार हुए शूटर
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR
- ऑस्ट्रेलिया में चोरी की बड़ी वारदात! जालंधर के अग्रवाल परिवार के घर से लाखों मिलियन डॉलर की 5 लग्ज़री कारें चोरी
- जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में नया मील का पत्थर साबित होगा : मुख्यमंत्री
- पंजाब सरकार का ऐतिहासिक फैसला: 35 साल बाद जालंधर निगम को 1196 सफाईकर्मियों की मंजूरी
- जापान में भूकंप के भयानक झटके, सुनामी का अलर्ट
- डीजीपी गौरव यादव का सख्त एक्शन! डीएसपी बबनदीप सिंह सस्पेंड
- कांग्रेस ने ₹500 CR में CM पद बेचा तो वहीं मान सरकार पंजाब में लाए ‘₹500CR का निवेश
- लुधियाना में दर्दनाक हादसा! डिवाइडर से टकराई कार, 5 की मौत, शवों के हुए टुकड़े-टुकड़े
- कनाडा में बर्फबारी बनी आफत! हाईवे पर धड़ाधड़ टकराईं कई कारें, देखें वीडियो
- एक वीडियो, तुरंत कार्रवाई: तुरंत शुरू हो गया रूका हुआ ये काम
- घर, गाडी खरीदना होगा आसान…रेपो रेट पर RBI ने लिया ये बड़ा फैसला
- पंजाब के जेलों में बनेगे ऐसे सेंटर, कैदियों को मिलेगा नया जीवन
——————————————-
————————————–











