Prabhat Times 

Jalandhar जालंधर। (CP and dc inspect highway bridges amidst heavy rains) लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और डीसी हिमांशु अग्रवाल भी लगातार फील्ड में हैं।

शहरवासियों को कोई दिक्कत न आए इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, डीसी हिमांशु अग्रवाल ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ आज राजमार्गों का संयुक्त निरीक्षण किया।

डीसी और पुलिस आयुक्त ने लगातार बारिश से उत्पन्न यातायात समस्याओं का गहन मूल्यांकन किया और राजमार्ग पुलों की संरचनात्मक स्थिरता की जाँच की।

अधिकारियों ने चालू मानसून के दौरान सुचारू यातायात और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

डीसी ने आश्वासन दिया कि यात्रियों की चिंताओं का समाधान करने और सड़क सुरक्षा बनाए रखने के लिए शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाएँगे।

साथ ही पुलिस कमिश्नर ने यातायात पुलिस को भारी बारिश के बीच शहर में सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने विभिन्न चौराहों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती का भी निरीक्षण किया और निर्बाध यातायात बनाए रखने को कहा। हाईवे पर निरीक्षण के दौरान डीसीपी नरेश डोगरा भी मौजूद रहे।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel