Prabhat Times 
चंडीगढ़। (Covid Bulletin) पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए लगाई गई पाबंदीयों का खास असर होता फिलहाल नज़र नहीं आ रहा है। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार वैसी ही चल रहा है। बीते 24 घण्टे के दौरान पंजाब में 197 मरीज़ों की मृत्यु हुई है तथा 8347 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। राज्य में आज4971 मरीज़ों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई।
राज्य में सबसे ज्यादा मृत्यु का आँकड़ा लुधियाना, पटियाला में ज्यादा रहा। जारी बुलेटिन के मुताबिक अमृतसर 19, बठिंडा 20, बरनाला 4, फरीदकोट 4, फाज़िल्का 8, फिरोज़पुर 2, फतेहगढ़ साहिब 4, गुरदासपुर 7, होशियारपुर 8, जालंधर 9, लुधियाना 28, कपूरथला 8, मानसा 7, एस.ए.एस. नगर 7, मुक्तसर 9, पठानकोट 3, पटियाला 20, रोपड़ 6, संगरूर 14, नवांशहर 6, तरनतारन 4 मृत्यु दर्ज की गई हैं।
राज्य मे 8347 मरीज़ो की रिपोर्ट पॉजिटिव है। जिसमें लुधियाना 1215, बठिंडा 874, जालंधर 821, फाज़िल्का 723, मोहाली 713, पटियाला 582, अमृतसर 490, होशियारपुर 387, मानसा 378, पठानकोट 284, कपूरथला 263, मुक्तसर 260, संगरूर 222, गुरदासपुर 205, फरीदकोट 202, रोपड़ 184, फिरोज़पुर 149, नवांशहर 135, फतेहगढ़ साहिब 95, तरनतारन 60, बरनाला 55, मोगा 50 मरीज़ पॉजिटिव हैं।

ये भी पढ़ें