जालंधर। कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों की तरह रविवार को भी कोरोना अपनी रफ्तार से रहा। जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, मोगा, फिरोज़पुर, फाज़िल्का में कोरोना संक्रमण तेजी से हो रहा है।
लुधियाना और अमृतसर में ही 12 मरीज़ो की मौत की खबर है। मोगा में पहली बार कोरोना ब्लास्ट हुआ है। एक दिन में 91 मरीज़ पोज़िटिव पाए गए हैं। मोगा में मरीजों की गिनती 436 तक पहुंच गई है।
जालंधर में दोपहर तक 83 मरीज़ पोज़िटिव मिले थे, लेकिन शाम ढलते ही 20 और मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली।
लुधियाना में आज फिर 99 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जिसमें 78 मरीज़ लुधियाना तथा 21 मरीज़ अन्य जिलों से संबंधित हैं। खबर है कि लुधियाना 8 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया है।
आज शाम मोगा में पहली बार कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। मोगा में 91 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। अमृतसर में आज 55 मरीज़ पोज़िटिव पाए गए और 4 लोगों की मौत का समाचार है। इसके अतिरिक्त फिरोज़पुर में 26, फाज़िल्का में 7 मरीज़ पोज़िटिव पाए गए हैं।