जालंधर: महानगर में मंगलवार को दिन निकलते ही कोरोना ब्लास्ट हुआ है। सेहत विभाग को सुबह ही 48 लोगों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जालंधर में मरीज़ों की संख्या 2100 को छू गई है। 40 फरीदकोट से तथा 8 प्राईवेट लैब से आए हैं। फिल्लौर के अपरा के 7 मरीज़ पोज़िटिव आए थे।
बीते दिन जालंधर में 4 मरीज़ों की मृत्यु हुई थी। बीते दिन पंजाब में कोरोना संक्रमण तेज हुआ है। एक दिन में 550 से ज्यादा मामले पोज़िटिव मिले हैं। बल्कि राज्यों मे कोरोना मरीज़ो का आंकड़ा 318 के पार कर चुका है। उधर, रोपड़ में भी कोरोना संक्रमण तेज हुआ है। पता चला है कि 14 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।