जालंधर (ब्यूरो): महानगर जालंधर में कोरोना वायरस से हुए बड़े ब्लास्ट से जन समुदाए में दहशत फैल गई है। जालंधर में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा एकाएक 500 टच्च कर गया है। दोपहर के समय जालंधर के सिविल अस्पताल में पहुंची करीब 700 रिपोर्ट में 78 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
दोपहर बाद मरीज़ों के बारे में सामने आ रही जानकारी चौंका देने वाली है। आज पोज़िटिव आए मरीज़ शहर तथा देहात ईलाके के हैं। शहर के अंदरूनी ईलाके भी अब कोरोना से अछूते नहीं हैं। महानगर के शेखां बाजार, पक्का बाग जैसे अंदरूनी ईलाकों में भी पोजिटिव केस मिले हैं।
नागरा, बिलगा, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, गुरू गोबिंद सिंह एविन्यू, संतोख पुरा पुराना, सूरत नगर, मकसूदां, सैनिक विहार, गांव दीवाली, मिट्ठापुर रोड़, धर्मपुरा, पक्का बाग, कालिया कालोनी फेज़-2, बूटा मंडी, सरमस्तीपुर, सर्वहितकारी स्कूल, शेखां बाजार, सूर्या इंकलेव, रणजीत इंकलेव, जालंधर कैंट, न्यू शास्त्री नगर, न्यू गौतम नगर, कंदौला खुर्द, नागरा, बिलगा, अजीत नगर, जालंधर 10 से अधिक मरीज़ गोपाल नगर निवासी नरेंद्र शर्मा के सम्पर्क में बताए गए हैं।
इसी बीच पता चला है कि बस्ती बावा खेल थाना में पकड़ा गया एक आरोपी भी कोरोना पोज़िटिव मिला है। जबकि लुधियाना जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की रिपोर्ट भी पोज़िटिव मिली है।