जालंधर। महानगर में कोरोना का कहर जारी है। आज दोपहर जालंधर में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ है। सेहत विभाग को मिली रिपोर्ट के मुताबिक शहर में 92 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है, जबकि बस्ती दानिशमंदा निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
जालंधर में मरीज़ों का आंकड़ा 2800 के करीब पहुंच गया है जबकि करीब 70 लोगों की मृत्यु हो गई है। उधर, पता चला है कि कोरोना संक्रमण नगर निगम में भी हुआ है।
आज सुबह प्राईवेट लैब से मिली टैस्ट रिपोर्ट के मुताबिक नगर निगम के लीगल सेल में कार्यरत कर्मचारी की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जिससे निगम कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
इन ईलाको के हैं मरीज़
गांव भौडे, नूरमहल, काला संघा, हरदीप नगर, गुरू संत नगर, गुरू अर्जन नगर, नैशनल एविन्यू, पी.ए.पी. कैंपस, पिंड सुड्डाना, पक्का बाग, अमन नगर, न्यू करतार नगर, छोटी बारादरी, डरौली कलां, आदमपुर, टावर इंकलेव, माडल ग्राम कालोनी, दादा कालोनी, गुरू अमर दास नगर, जंडियाला, भगत सिंह नगर, नकोदर, गिद्दड़पिंडी, नकोदर, समराए, गाज़ी गुल्ला, जनता नगर, न्यू दाना मंडी, गुरू अमर दास नगर, सरस्वती विहार, बेअंत नगर, वीनस कालोनी, एकता विहार, उजाला नगर, बस्ती नौ, बस्ती शेख, शिवराज गढ़, उत्तम नगर, बस्ती दानिशमंदा के हैं।