Prabhat Times
नई दिल्ली। देश में कोरोना की हालत दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारों के उपायों के बायजूद कोरोना के नए मामलों का बढ़ना जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 25 घंटे में देश में कोविड-19 के 46,951 नए केस सामने आए हैं जबकि 212 लोगों की मौत हुई है।
यह सात नवंबर के बाद संक्रमण का सबसे ज्यादा मामला है जबकि गत नो जनवरी को इस महामारी से 228 लोगों की मौत हुई थी। रविवार को देश में कोरोना के 43,846 नए मामले सामने आए और 197 लोगों की जान गई। सात नवंबर को कोरोना के 50,356 केस मिले थे।
पिछले 24 घंटे में जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं उन्हें महाराष्ट्र शीर्ष पर है। इस राज्य में पिछले 24 घंटे में 30,535 केस, पंजाब में 2,644, केरल में 1,875 केस, कर्नाटक में 1,715 केस और गुजरात में 1,580 केम मिले।
वहीं, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में 99, पंजाब में 44, केरल में 12 और छत्तीसगढ़ में 10 हुई हैं।

ये भी पढ़ें