Prabhat Times
नई दिल्ली। भारत (Inidia) में कोरोना वायरस (coronavirus) के कहर ने अपना पुराना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण के मामले में देश शनिवार को करीब चार महीने पुरानी स्थिति में लौट गया है, जब हर दिन 40 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए जाते थे।
लंबे अंतराल के बाद भारत में बीते चौबीस घंटे में सर्वाधिक 40,953 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले, शुक्रवार को यह आंकड़ा 39,726 था। वहीं, पिछले साल 29 नवंबर 2020 को 41810 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 40,953 नए केस सामने आए हैं। वहीं इसी दौरान करीब 188 लोगों की मौतें हुई हैं। शुक्रवार को मौत का आंकड़ा 157 था। इस तरह से कोरोना वायरस से अब तक देश में 1,59,558 मौत हो चुकी है, वहीं कुल मामलों की संख्या 1,15,55,284 पहुंच गई है।
फिलहाल, भारत में एक्टिव केसों की संख्या 2,88,394 है और अब तक 1,11,07,332 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं। मंत्रालय की मानें तो भारत में कोरोनामुक्त होने की दर 96.25 फीसदी, जबकि सक्रिय मामलों का स्तर 2.35 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं, संक्रमण से होने वाली मौतों की दर 1.38 फीसदी हो गई है।
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।
बीते 24 घंटों में जिन 188 लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 की महाराष्ट्र, 38 की पंजाब तथा 17 लोगों की मौत केरल में हुई है। देश में अब तक इस वैश्विक महामारी से 1,59,558 लोग जान गंवा चुके हैं। इनमें 53,208 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 12,582 लोगों की तमिलनाडु में, 12,425 की कर्नाटक में, 10,953 की दिल्ली में, 10,301 की पश्चिम बंगाल में, 8,757 की उत्तर प्रदेश तथा 7,187 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।
कहां-कहां है आफत
-08 राज्यों (महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा) में रोजाना दर्ज हो रहे नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही।
ये भी पढ़ें
- होशियारपुर में पहली बार बड़ा धमाका, पंजाब में कोरोना से 38 की मौत
- फिर Burning Train बनी शताब्दी एक्सप्रेस, मचा हडकंप
- पंजाब के इन Private Hospital पर सख्ती करने के निर्देश
- CM की अपील! हफ्ते में इस दिन एक घण्टे के लिए सभी करें ये काम
- कोरोना के चलते सरकार का बड़ा आदेश, पंजाब में स्कूल-कालेज इस दिन तक बंद
- जालंधर, अमृतसर में फिर बरपा का कहर, इतने मरीज़ Corona Positive
- कोरोना का खतरा! DC ने Private Hospitals को दिए ये निर्देश
- Royal Enfield की इस दमदार बाइक ने बनाया नया रिकॉर्ड, 212Kmph की रफ़्तार से दौड़ी
- बड़ी खबर!महिला के साथ पकड़ा गया जालंधर के इस बड़े School का Principal