Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (congress mp rs 351 crore cash recovered) कांग्रेस सांसद (Congress MP) के परिवार के स्वामित्व वाली ओडिशा (Odisha) स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (Boudh Distillery Private Limited) और अन्य के खिलाफ आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापेमारी की है.

पांच दिनों की मैराथन छापेमारी के बाद नकदी बरामदगी का आंकड़ा 351 करोड़ रुपये तक पहुंचा है.

यह देश में किसी भी जांच एजेंसी द्वारा की गई एकल कार्रवाई में ‘अब तक की सबसे अधिक’ जब्ती बन गई है. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.

बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड, उसके प्रमोटर और अन्य के खिलाफ रविवार को पांचवें दिन भी छापेमारी की गई.

कर चोरी और ‘ऑफ़-द-बुक (जिसका लेखा-जोखा कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड में नहीं हो)’ लेनदेन के आरोप में कर अधिकारियों द्वारा 6 दिसंबर को छापेमारी शुरू की थी.

गिनती में कर विभाग और विभिन्न बैंकों के लगभग 80 लोगों की नौ टीमें शामिल थीं, जो 24×7 काम कर रही थीं.

सुरक्षा कर्मियों, ड्राइवरों और अन्य कर्मचारियों सहित 200 अधिकारियों की एक और टीम तब शामिल हुई जब कर अधिकारियों को कुछ अन्य स्थानों के अलावा नकदी से भरी 10 अलमारियां मिलीं.

सूत्रों ने बताया कि नकदी को ओडिशा की विभिन्न बैंक शाखाओं में जमा करने के लिए ले जाने के लिए लगभग 200 बैग और ट्रंक का इस्तेमाल किया गया. ऐसी रिपोर्ट भी आई थीं कि नोट गिनते-गिनते मशीनें भी खराब हो गईं.

आयकर विभाग का मानना है कि यह ‘बेहिसाबी’ नकदी है और व्यापारिक समूह, विक्रेताओं और अन्य द्वारा देशी शराब की नकद बिक्री से अर्जित की गई है.

सूत्रों ने कहा कि किसी एक समूह और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई के तहत देश में किसी एजेंसी द्वारा की गई यह अब तक की सबसे अधिक नकदी जब्ती है.

इससे पहले इतनी भारी मात्रा में नकदी 2019 में बरामद की गई थी, जब जीएसटी इंटेलिजेंस ने कानपुर के एक व्यवसायी से जुड़े परिसरों पर छापा मारा था और 257 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे.

वहीं, जुलाई 2018 में तमिलनाडु में एक सड़क निर्माण फर्म के खिलाफ तलाशी के दौरान आयकर विभाग द्वारा 163 करोड़ रुपये की नकदी का खुलासा किया गया था.

सूत्रों ने कहा कि बोलांगीर जिले में कंपनी के परिसर से सबसे अधिक 500 रुपये मूल्य की मुद्रा बरामद की गई.

कंपनी प्रमोटर को जारी किया जाएगा समन 

विभाग उन अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के बयान भी दर्ज कर रहा है, जो छापों वाले स्थानों पर मौजूद थे. साथ ही विभाग कंपनी के मुख्य प्रमोटर को अपने बयान दर्ज कराने के लिए भी समन जारी करेगा.

धीरज साहू ने क्या किया था ट्वीट?

धीरज साहू ने ट्वीट कर कहा था, नोटबंदी के बाद भी देश में इतना कालाधन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित हो जाता है.

मेरी तो समझ में नहीं आता कि कहां से लोग इतना काला धन जमा कर लेते है? अगर इस देश में भ्रष्टाचार कोई जड़ से खत्म कर सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है.

अमित मालवीय ने धीरज साहू के ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि धीरज प्रसाद साहू का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है.

6 दिसंबर से चल रही छापेमारी

दरअसल, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू शराब कारोबारी हैं. ये छापेमारी उनकी कंपनी बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुडे़ ठिकानों पर हो रही है.

बौद्ध डिस्टिलरी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार की कंपनी है. धीरज साहू का परिवार शराब व्यवसाय से जुड़ा है.

उनकी ओडिशा में शराब बनाने की कई फैक्ट्रियां हैं. संयुक्त पारिवारिक सहयोग से ये कारोबार चलाता है.

साहू ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप है.  इसी सिलसिले में 6 दिसंबर को छापेमार कार्रवाई शुरू हुई थी. इस छापेमारी में अब तक 351 करोड़ रुपये मिले हैं.

इन गड्डियों को अलमारियों में रखा गया था. कैश की गिनती के काम में आयकर विभाग और विभिन्न बैंकों की लगभग 80 अधिकारियों की 9 टीमें जुटी थीं. इन्होंने 24 घंटे की शिफ्ट में काम किया.

पीएम मोदी ने बताई गारंटी

पीएम मोदी ने धीरज साहू के यहां छापे की खबर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, ‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें. जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है’.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कांग्रेस सांसद के घर में सैंकड़ों-करोड़ रुपये मिले, पर पूरा INDI Alliance इस भ्रष्टाचार पर मौन है. और जब मोदी सरकार इनके भ्रष्टाचार को पकड़ती है, तब ये लोग एजेंसियों के दुरुपयोग का प्रोपेगेंडा चलाते हैं.

‘धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग’ 

बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पूरे झारखंड में जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग की.

रांची में राजभवन के पास बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में स्थानीय विधायक सीपी सिंह ने आरोप लगाया कि लूट, घोटाले और भ्रष्टाचार में संलग्न रहना कांग्रेस की परंपरा रही है.

उन्होंने कहा, कांग्रेस भ्रष्टाचार को संरक्षण देती है. इसलिए, इसे उजागर करना और देश से इसे खत्म करना बीजेपी का कर्तव्य है.

चाईबासा, जमशेदपुर और बोकारो समेत कई अन्य जिला मुख्यालयों में विरोध रैलियां और धरने आयोजित किए गए.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1