Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (whatsapp is rolling out a reply bar for status) वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट भी आपके काम का हो सकता है।

वॉट्सऐप का एक बड़ा यूजर बेस है, यही वजह है कि मेटा के इस प्लेटफॉर्म पर यूजर की जरूरत को देखते हुए अलग-अलग बदलाव पेश किए जाते हैं।

ऐसा ही एक नया बदलाव आने वाले दिनों में स्टेटस अपडेट्स में नजर आने वाला है।

स्टेटस अपडेट में दिखेगा रिप्लाई बार

दरअसल, वॉट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक नई रिपोर्ट सामने आई है।

इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट में रिप्लाई बार को रोलआउट कर रहा है।

इस रिपोर्ट में नए बदलाव को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।

रिप्लाई करने का तरीका कैसे बदलेगा

दरअसल, अभी तक वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट के स्टेटस पर रिप्लाई करने के लिए यूजर को फोन की स्क्रीन नीचे से ऊपर की ओर ड्रैग करने की जरूरत होती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि, फोन के पूरे पेज पर स्टेटस ही नजर आता है। किसी स्टेटस का रिप्लाई करने के लिए रिप्लाई बार अभी छुपा हुआ होता है।

फोन की बॉटम स्क्रीन पर केवल Reply ऑप्शन ही नजर आता है। इसके बाद स्क्रीन को ड्रैग कर रिप्लाई किया जाता है।

हालांकि, नए अपडेट के बाद स्टेटस स्क्रीन पर ही रिप्लाई बार नजर आएगा। वॉट्सऐप यूजर को रिप्लाई करने के लिए डायरेक्ट इस बार में टाइप करने भर की जरूरत होगी।

कौन-से यूजर्स के लिए पेश हुआ है अपडेट

वॉट्सऐप का ये लेटेस्ट अपडेट फिलहाल एंड्रॉइड और आईओएस बीटा यूजर्स के लिए पेश हुआ है।

प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से ऐप अपडेट करने के साथ इस नए बदलाव को देखा जा सकता है।

वॉट्सऐप के दूसरे यूजर्स के लिए नया अपडेट जल्द पेश होने की उम्मीद है।

ये भी आ रहे हैं नए फीचर

मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप एंड्रॉइड यूजर्स के लिए कुछ दिलचस्प नए फीचर्स मार्केट में उतारने जा रहा है.

इसमें चैनल अलर्ट, डेट वाइज मैसेज को तलाशने की क्षमता और एक ऐसी सुविधा शामिल है जो ऐप के माध्यम से स्क्रॉल करते समय नेविगेशन लेबल और टॉप बार को छुपाती है.

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप ने एंड्रॉइड 2.23.26.6 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा के साथ नया चैनल अलर्ट फीचर पेश किया है और आने वाले दिनों में इसे सभी यूजर्स के लिए इसे जारी किया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, नया फीचर चैनल यूजर्स को उनके चैनल के सस्पेंशन के बारे में रियल टाइम डेटा प्रदान करके उनके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करेगा.

चैनल एडमिनिस्ट्रेटर्स व्हाट्सएप की पॉलिसीज के उल्लंघन के बारे में जानने के लिए चैनल अलर्ट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके साथ सोशल मीडिया कंपनी से चैनल अलर्ट स्क्रीन के तहत उनके सस्पेंशन का रिव्यू समीक्षा करने का अनुरोध भी कर सकते हैं.

WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि चैनल अलर्ट सुविधा फीचर यूजर्स को अपने चैनलों के साथ इशूज की पहचान करने और उन्हें एड्रेस करने के लिए आवश्यक कार्यों की रूपरेखा तैयार करने की अनुमति देकर प्लेटफ़ॉर्म पर अधिक ट्रांसपैरेंसी लाने की संभावना है.

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी आने वाले दिनों में अपने एंड्रॉइड ऐप पर दो नए फीचर ऐड कर रही है.

इनमें स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करने पर नेविगेशन लेबल और टॉप ऐप बार को छिपानाऔर डेट के अनुसार मैसेज तलाशने की क्षमता है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि नेविगेशन लेबल और टॉप ऐप बार को छिपाने से यूजर्स को उनकी चैट, कॉल लॉग, कम्युनिटी ग्रुप चैट और चैनल का एक बड़ा विजुअल मिलने की संभावना है.

इस बीच, डेट के अनुसार मैसेजेस तलाशने की क्षमता चैट हिस्ट्री को ब्राउज़ करने और स्पेशल मैसेज को खोजने की प्रक्रिया को अधिक कुशल और सुविधाजनक बना सकती है.

विशेष रूप से, मैसेजिंग सेवा एक नए स्टेटस अपडेट फीचर के माध्यम से इंस्टाग्राम के साथ एकीकृत होने की भी इच्छुक है.

WABetaInfo की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप जल्द ही अपने उपयोगकर्ताओं को अपने स्टेटस अपडेट को सीधे इंस्टाग्राम पर स्टोरीज़ के रूप में साझा करने की अनुमति देगा, जिससे सैद्धांतिक रूप से उपयोगकर्ताओं का बहुत समय बचेगा.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1