Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Commissionerate police takes strict action against miscreants and robbers) कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराधियो के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया है।
कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ ने नामी बदमाश अमन व फतेह को अरेस्ट करके हथियार बरामद किए हैं और वहीं रामा मंडी एरिया में हुआ मर्डर ट्रेस कर 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
इसके साथ ही थाना नम्बर 6 और 8 की पुलिस टीम द्वारा स्नेचिंग की वारदातें करने वाले चार लुटेरों को भी काबू किया है।
अमन-फतेह से वेपन बरामद
एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक केसों में नामजद नामी बदमाश अमन व फतेह के पास से सीआईए स्टाफ की पुलिस ने वेपन बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर सुरिन्द्र कुमार की टीम द्वारा अमन फतेह गैंग के नामी बदमाश करणप्रीत सिंह उर्फ गिआनी उर्फ फतेह वासी बैंक इंकलेव और अमन उर्फ अमना वासी बाबा काहन दास नगर, बस्ती बावा खेल को अरेस्ट किया।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान अमन व फतेह से पुलिस 5 अवैध पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस तथा 50 ग्राम हैरोईन बरामद की गई है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि फतेह के खिलाफ 16 केस तथा अमना के खिलाफ 11 अपराधिक मामले दर्ज हैं।
4 लुटेरे अरेस्ट, 11 मोबाइल, सोने के गहने और 2 वाहन बरामद
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देशों पर थाना नम्बर 6 और 8 की पुलिस ने चार लुटेरों को अरेस्ट किया है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थाना नम्बर 6 के एरिया में महिला स्वर्णजीत कौर से लूट हुई।
स्वर्णजीत कौर एक्टिवा पर जा रही थी कि लुटेरे ने उनका पर्स झपट लिया। जिसमें मोबाइल, सोने के गहने थे।
लूट के इस मामले में थाना नम्बर 6 की पुलिस ने आरोपी राघव पुत्र पवन कुमार वासी न्यू माडल हाऊस को अरेस्ट कर लिया।
लुटेरे से मोबाइल, गहने व वाहन बरामद किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि राघव ने डेरा सतकरतार के निकट भी महिला से लूट की वारदात की थी।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि थाना नम्बर 8 की पुलिस ने लूट की वारदातें करने वाले तीन लुटेरों को अरेस्ट किया।
आरोपियों की पहचान अजीत सिंह वासी शहीद भगत सिंह कालोनी, किशन कुमार तथा साबिर अली दोनों वासी संजय गांधी नगर के रूप में हुई है।
लुटेरों से पुलिस ने लूट के 5 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक लुटेरे अजीत और किशन कुमार के खिलाफ पहले भी अपराधिक केस दर्ज हैं।
————————————————-
————————————–
ये भी पढ़ें
- मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी सस्ता हो जाएगा ये सब… भारत कर रहा है ये बड़ी डील
- WWE सुपरस्टार Hulk Hogan का निधन, 71 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट
- CBSE का बड़ा आदेश! एक सैक्शन में सिर्फ इतने स्टूडेंट
- एयरफोर्स का F-7 फाइटर जेट क्रैश, कॉलेज की बिल्डिंग पर गिरा
- CM ने लैंड पूलिंग स्कीम के बारे में लोगों को गुमराह कर रहे विपक्ष पर साधा निशाना
- UPI के नियमों में बड़ा बदलाव, लिमिट फिक्स… यूजर्स बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम
- एअर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच में सनसनीखेज खुलासा… कहीं पॉयलट ने जानबूझ कर…
- इन लोगों को मिलेगा बेहद कम रेट पर मिलेगा नया AC, सरकार बना रही ये बड़ा प्लान
- GST सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी, सस्ता हो जाएगा ये सब
- FASTag से चालान, इंश्योरेंस ले लेकर पार्किंग तक हो जाएंगी ये सब पेमेंट