Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। cm mann vs patwari kanungo union पंजाब के कानूनगो, पटवारी यूनिअन और पंजाब सरकार के बीच मामला अभी शांत नहीं हुआ है।

यूनिअन द्वारा अडीशनल चार्ज वाले हल्कों में कलम छोड़ हड़ताल के बाद अब सीएम भगवंत मान ने बड़ा ऐलान किया है।

पटवारियों और सरकार के बीच चल रहा शीत युद्ध अभी तक शांत नहीं हुआ है।

सरकार ने पटवारियों की कलम छोड़ हड़ताल खत्म करने के लिए राज्य में ESMA एक्ट लागू किया तो पटवारियों ने अपने सर्किल में ही काम करने का ऐलान कर दिया।

सरकार पर दबाब बनाने के लिए पटवारियों के पास जो अतिरिक्त सर्किल थे उनका काम छोड़ दिया।

सरकार ने भी पटवारियों के दबाब के आगे झुकने और बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने की बजाय ट्रेनिंग कर रहे 741 पटवारी को फील्ड में उतार दिया है।

इसकी जानकारी खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लाइव होकर दी। उन्होंने कहा कि 741 अंडर ट्रनिंग पटवारियों के 15 महीने पूरे हो चुके हैं।

18 महीने की ट्रेनिंग होती है अभी 3 महीने पहले ही उन्हें खाली पटवार सर्कल में लगाया जा रहा है।

सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया कि रेविन्यूं अधिकारियों की जिद्द के कारण आम आदमी को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

सीएम मान ने कहा कि पटवारियों के रिक्त स्थान भरे जा रहे हैं। साथ ही पटवारियों की हाज़री के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम लागू किया जाएगा।

सीएम मान ने कहा कि ये लोगों की सरकार है। पटवारियों की 3660 रिक्त स्थआनों में से 1623 पहले बी भरी हुई हैं। बाकी 2037 रिक्त स्थान जल्द भरे जाएंगे।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 710 पटवारियों का टेस्ट पास कर चुके आवेदकों को नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं।

उन्हें नियुक्ति पत्र देने का काम इसलिए लेट हो गया कि पुलिस वैरिफेकेशन समेत अन्य फॉर्मेलिटी अभी पूरी नहीं हुई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैरिफिकेशन की फॉर्मिलिटी पूरी करने के लिए गृह विभाग आदेश दे दिए हैं। शीघ्र ही यह भी राज्स्व विभाग में आ जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त जल्द ही 586 पटवारियों की नई पोस्टें निकाली जा रही हैं।

सरकार ने इन पोस्टों को हरी झंडी दे दी है। जल्द ही विभाग को इन पोस्टों के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में मेरिट में आने वाले प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा और उन्हें शीघ्र विभाग में नियुक्ति दी जाएगी।

3 महीने की ट्रेनिंग रह गई थी। 710 ऐसे पद हैं जिन्हे नियुक्ति पत्र नहीं मिले। इनकी पुलिस वैरिफिकेशन का काम रह गया था।

जिसके लिए गृह विभाग को कहा गया है। 586 नए पद पटवारियों के निकाले जा रहे हैं। 2037 सर्किल बनते हैं। 1635 पहले ही हैं।

पटवारियों की हाजिरी बायोमीट्रिक होगी। बहुत सारी शिकायतें मिल रही थी कि पटवारियों ने आगे काम करने के लिए लोग रखे हुए हैं।

अपने आप ड्यूटी पर न आकर कोई दूसरा काम करते हैं। उन्होंने कहा कि बायोमीट्रिक हाज़िरी से अब यह शिकायत भी दूर हो जाएगी।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1