Prabhat Times

जालंधर। (CM di Yogshala – traffice route plan jalandhar) 20 जून को जालंधर के पीएपी ग्राउंड में होने वाली सीएम दी योगशाला के लिए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं।

योगशाला के दौरान हजा़रों का इकट्ठ होने के बावजूद शहरवासियों आम जनता को कोई दिक्कत नहीं होगी। कमिश्नरेट के ट्रैफिक द्वारा ट्रैफिक सुचारू रूप से चलाने के लिए प्लान तैयार कर लिया है।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा पीएपी ग्राउंड के आसपास सुचारू ट्रैफिक, वहां आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग इत्यादि का प्लान जारी किया है।

पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल के निर्देशों पर तैयार किए गए प्लान के बारे में एडीसीपी ट्रैफक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि प्रोग्राम में पहुँच रहे मेहमानों, वलंटियरो, स्कूलों/कॉलेज के विद्यार्थियों की कारों, बसों और दो- पहिया वाहनों की उपयुक्त पार्किंग का प्रबंध किया गया है।

उन्होंने बताया कि बी. एस. एफ. चौक से लाडोवाली रोड तक दोनों तरफ़ आयुश और नरसिंग स्टाफ के लिए, गुरू नानकपुरा रोड से चालीस क्वार्टर स्टेशन साईड वलंटियरो के लिए, गुरू नानकपुरा रोड से चालीस क्वार्टर स्टेशन साईड अंदरू की तरफ़ जनरल पार्किंग दो पहिया, कृष्णा फैक्ट्री लाईटों से कट चालीस क्वार्टर स्टेशन साईड बांये तरफ़ स्टाफ के लिए, कट चाली क्वार्टर से फाटक गुरू नानकपुर की तरफ बांये तरफ़ स्कूली बस के लिए, गुरू नानकपुर फाटक से गेट बैक साईड पी.ए.पी. ग्राउंड कालेज बस के लिए और गेट बैक साईड पी.ए.पी. ग्राउंड से कृष्णा फैक्ट्री लाईटों जनरल पार्किंग के लिए निर्धारित की गई हैं।

इन मार्गों पर हुआ ट्रैफिक डायवर्ट

ट्रैफिक रूट के बदलाव के बारे में  ए.डी.सी.पी. ने बताया कि कोट रामदास/ लद्धेवाली/ बेअंत नगर साईड से जालंधर शहर आने वाली ट्रैफ़िक वाया पी.ए.पी. पुल के द्वारा शहर अंदर प्रवेश करेगी।

बी.एस.एफ. चौक से गुरू नानक पूरा/ कोट रामदास/ लद्देवाली/ बेअंत नगर साईड जाने वाली ट्रैफ़िक वाया पी.ए.पी./ रामा मंडी पुल के द्वारा शहर से बाहर जायेगी।

बी.एस.एफ. चौक से लाडोवाली रोड को जाने वाली ट्रैफ़िक वाया बस स्टैंड पुल के द्वारा जायेगी। रेलवे स्टेशन से गुरू नानकपुरा/ बी. एस. एफ. चौक को जाने वाली ट्रैफ़िक अलास्का चौक से बस स्टैंड साईड जायेगी।

उन्होंने आम लोगों से अपील करते कहा कि 20 जून को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक आने- जाने के लिए ट्रैफ़िक के प्रबंधों को मुख्य रखते हुए बदले रूटों का प्रयोग की जाये जिससे कोई मुश्किल पेश न आए।

उन्होंने कहा कि ट्रैफ़िक प्रबंधों के बारे और ज्यादा जानकारी लेने के लिए हेल्प लाईन नंबर 0181- 2227296 पर संपर्क किया जा सकता है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1