Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (cm Bhagwant Mann made these big announcements) पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर पंजाब की जनता को आने वाली परेशानियां अब खत्म हो जाएंगी।

जनता को सुविधाएं देने के लिए दिन रात काम कर रहे सीएम भगवंत मान ने आज बड़े ऐलान किए हैं।

सभी जिलो के डीसी के साथ बैठक करने के पश्चात सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया कि राज्य के लोगों को अब पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर खज्जल खुआरी नहीं होगी।

सीएम ने स्पष्ट किया कि अगर किसी जिला में पुलिस या प्रशासन में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी क्रप्शन करता है तो उसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर डीसी, सीपी और एसएसपी की होगी।

हर जिला में खुलेंगी सीएम विंडो

भगवंत मान ने बताया कि हर जिला के डीसी दफ्तर में त्वरित प्रभाव से सीएम विंडो या सीएम सहायता केंद्र खोले जा रहे हैं। इन सहायता केंद्रों पर अधिकारी कर्मचारी तैनात होंगे।

इसका उद्देश्य ये रहेगा कि आम पब्लिक को काम के लिए सरकारी दफ्तरों में खज्जल न होना पड़ा।

उदाहरणतः अगर कोई व्यक्ति अपना काम लेकर सरकारी दफ्तर जाता है तो सीएम विंडो पर तैनात अधिकारी उन्हें गाइड करेंगे कि उनका काम किस दफ्तर में होना है।

सीएम विंडो पर तैनात अधिकारी उक्त काम संबंधी दस्तावेज लेकर संबंधित विभाग को भेजेंगे

या फिर अगर उक्त काम मंत्रालय स्तर पर है तो उसके दस्तावेज उसी दिन शाम तक संबंधित मंत्रालय में भेज दिए जाएंगे।

ये यकीनी बनाया जाएगा कि आवेदक के दस्तावेज उसी दिन संबंधित विभाग और उनके (सीएम) डैशबोर्ड में पहुंच जाएंगे।

सीएम ने कहा कि 24 घण्टे के भीतर ही आवेदक के काम से संबंधित विभाग के अधिकारी आवेदक को स्टेटस रिपोर्ट देंगे।

अधिकारी या कर्मचारी फोन पर आवेदक को काम संबंधी बात करेंगे। फाइल कंपलीट है या अनकंपलीट।

अधिकारी इसे चैक करने के पश्चात आवेदक को स्टेटस रिपोर्ट देंगे।

सीएम ने कहा कि इसे यकीनी बनाया जाएगा कि आवेदक के काम को निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए।

गांवो में जाकर ही होंगी रजिस्ट्रियां

सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया कि लोगों को अपने जरूरी सरकारी कामों को लेकर गांवो से शहर आने की जरूरत नहीं होगी।

सरकार आपके द्वार प्रोजेक्ट के तहत पब्लिक को औॅर सुविधा दी जा रही है।

सीएम मान ने बताया कि हर जिला में 4 से 5 गांवो का ग्रुप बनाया जाएगा।

इसके तहत डीसी निर्धारित करेंगे कि किस ग्रुप में सरकारी अधिकारी किस दिन कैंप लगाएँगे।

जिस दिन कैंप लगेगा, उस दिन जिला के सभी अधिकारी, कर्मचारी निर्धारित समय पर मौजूद रहेगे और लोगों के रजिस्ट्री, इंतकाल, सरकारी सर्टीफिकेट इत्यादि जैसे काम उनके गांवो में ही निपटाएंगे।

इस संबंधी जिला स्तर के अधिकारी रोस्टर तैयार करेंगे और तय करेंगे कि किन्ह गांवो में किस दिन अधिकारी पहुंच रहे हैं।

लोगों तक इसकी जानकारी धार्मिक स्थलों पर अनाउंसमेंट व अन्य सोशल नेटवर्क के ज़रिए पहुंचाई जाएगी।

अधिकारियों पर रहेगी मेरी बाज़ नज़र

सीएम भगवंत मान ने बताया कि इन सभी कामों के लिए मुख्यमंत्री डैश बोर्ड बनाया गया है।

गांवो में लगाए जा रहे कैंप की वीडियोग्राफी होगी और वीडियो सीधे उनके डैशबोर्ड से क्नेक्ट होगी।

जिसके ज़रिए वे चाहे कहीं भी हो, अपने आई पैड पर एआई के ज़रिए देख सकेंगे कि कैंप में अधिकारी मौजूद है या नहीं।

सिर्फ उनकी मौजूदगी ही नहीं बल्कि ये भी देख पाएंगे कि निर्धारित अवधि में तहसीलदार ने कितनी रजिस्ट्रियां की या फिर कितने लोगों के काम हुए।

सीएम ने कहा कि उनकी बाज़ आंखे हर वक्त राज्य के हर अधिकारी कर्मचारी पर होंगी। उद्देश्य साफ है कि मेरे पंजाब वासियों को कोई खज्जल खुव्वारी न हो।

डीसी दफ्तरों में खुलेंगे स्वागत एवं सहायता केंद्र

सीएम मान ने कहा कि जिला के हर प्रशासकीय कांपलैक्स में एयरपोर्ट की तर्ज स्वागत एवं सहायता केंद्र खुलेंगे।

सीएम ने कहा कि आम शिकायत है कि लोग अधिकारियों के दफ्तरों में जाते हैं, और कई कई घण्टे अधिकारी से अपने काम संबंधी मिलने के लिए इंतज़ार करते हैं।

लेकिन जब उनकी बारी आती है तो उन्हें कहा जाता है कि उनका काम इस दफ्तर में है ही नहीं।

ऐसे सिस्टम से आम पब्लिक खासी परेशान रहती है।

सीएम मान ने कहा कि उनके पंजाबवासियों को अब इस समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।

सीएम ने कहा कि हर डीसी दफ्तर में एयरपोर्ट की तर्ज पर स्वागत एवं सहायता केंद्र खुलेंगे।

इन केंद्र पर अधिकारी तैनात रहेंगे। कोई भी व्यक्ति अपने काम संबंधी जब सरकारी दफ्तर जाएगा तो उन्हें केंद्र में तैनात अधिकारी अटेंड करेंगे।

उनका काम सुनने के पश्चात उन्हें बताएंगे कि उनका काम किस दफ्तर और किस अधिकारी के पास है।

ऐसे सिस्टम से लोगों की खज्जल खुआरी कम होगी और आम पब्लिक का समय बचेगा।

पब्लिक हुई खज्जल तो डीसी, एससएसपी जिम्मेदार

सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमारा उद्देश्य ट्रांसपेरेंट प्रशासन देना है। लोगों की खज्जल खुआरी खत्म करना है।

मान ने कहा कि आज सभी डीसी के साथ मीटिंग करके स्पष्ट कर दिया गया है कि आम पब्लिक खज्जल हुई ये फिर किसी स्तर पर क्रप्शन हुई तो जिला के डीसी और एसएसपी जिम्मेदार होंगे।

विधायकों के दफ्तर होंगे पॉवरफुल

सीएम भगवंत मान ने कहा कि अब आने वाले दिनों में विधायकों, वालंटियर के दफ्तर पॉवरफुल होंगे। जनहित कार्य विधायकों के दफ्तरों में होंगे।

विधायकों अपने दफ्तरों में अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेंगे। पब्लिक के काम पहल और त्वरित प्रभाव से करवाए जाएंगे।

 

 

———————————————————-

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1