Prabhat Times

पटियाला। (cm bhagwant mann independence day hoist national flag patiala) पंजाब के सीए भगवंत मान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐलान किया है कि पंजाब के माथे पर लगा नशे का कलंक एक साल में मिटा देंगे।

सीएम मान ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर पटियाला में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद उन्होंने चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा समेत डीजीपी गौरव यादव के साथ परेड का निरीक्षण किया।

15 अगस्त के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया कि पंजाब के माथे पर लगा नशे का कलंक एक साल में मिटा देंगे।

सीएम मान ने कहा कि पंजाब में नशा तस्करों/सप्लायरों की धरपकड़ के लिए विशेष प्रकार की मुहिम चलाई जा रही है।

उन्होंने अगले साल तक पूरे पंजाब से नशे का कलंक मिटा दिए जाने की बात कही। साथ ही कहा कि पंजाबी युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार दिया जाएगा, ताकि उन्हें विदेशों में नहीं जाना पड़े।

सीएम मान ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब की नींव रखी गई है। रोजाना कई भ्रष्टाचारियों को पकड़ा जा रहा है। लेकिन न जाने क्यों भ्रष्टाचारी लोग अपने लोगों को ही लूटने में लगे हैं।

इस मौके पर सीएम ने कहा कि शहीदों में सबसे अधिक पंजाबी रहे हैं। पंजाबियों ने देश को आजाद कराया और इस आजादी को कायम रखना भी जानते हैं।

उन्होंने कहा कि जब कभी भी दुश्मनों की तरफ से गोली चलती है तो पहला सीना पंजाबियों का होता है।

सीएम मान ने विपक्षी दलों पर तंज कसते कहा कि वह उन्हें ये न बताएं कि वतन परस्ती क्या होती है।

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चिंता यह थी कि आजादी के बाद देश किन हाथों में जाएगा।

76 साल से देश की बागडोर हमारे हाथों में है और यह बताना पड़ेगा कि देश के लिए क्या किया है। उन्होंने बच्चों से देश का इतिहास जानने बारे कहा।

व्यापार में पंजाब को नंबर-1 बनाने पर काम

सीएम मान ने कहा कि पंजाब को व्यापार में नंबर-1 बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

पंजाब छोटी फैक्ट्रियों के पंजीकरण में बीते एक साल में नॉर्थ इंडिया में अग्रणी रहा है। करीब 2.79 लाख इकाई पंजाब में आ रही हैं।

इनमें टाटा स्टील, वर्बियों, जिंदल स्टील समेत अन्य कई बड़ी कंपनियां हैं। क्योंकि अब कारोबारी जानते हैं कि राज्य सरकार उन्हें तंग न कर सहयोग प्रदान करेगी।

इससे बेरोजगारी और नशे की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी।

पंजाब सरकार की प्राथमिकताएं

सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार-व्यापार और खेती है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में आज 76 आम आदमी क्लिनिक शुरू हो गए हैं, इससे कुल 659 आम आदमी क्लिनिक हो चुके हैं, यहां दवाइयां और मेडिकल टेस्ट फ्री हैं। लोगों को गांव में ही सभी सुविधाएं मिलेंगी।

‘खेडां वतन पंजाब दी’ की रजिस्ट्रेशन शुरू

सीएम मान ने कहा कि ‘खेड्‌डां वतन पंजाब दी’ की रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है।

इसके तहत पहले पारंपरिक खेल कराए गए और इन गेम्स को दोबारा स्कूलों में लाया जा रहा है।

उन्होंने हर साल 2200 पुलिसकर्मियों की भर्ती की बात भी दोहराते हुए कहा कि सिपाही से सब-इंस्पेक्टर भर्ती किए जाने हैं।

अगले चार साल का शैड्यूल जारी किया गया है। कहा कि पहले की सरकारों में भर्ती बारे अचानक घोषणा की जाती थी, ताकि वह अपने चहेतों को भर्ती कर सकें।

विपक्ष पर डकैती की कहानी से तंज कसा

सीएम मान ने कहा कि पंजाब में 90 प्रतिशत परिवारों का बिजली बिल जीरो आता है। बावजूद इसके बिजली बोर्ड को घाटा नहीं आने दिया।

उन्होंने पुरानी सरकारों पर डकैती की घटना का उदाहरण देते हुए तंज कसा।

पहले साढ़े चार साल लोगों को लूटा जाता था और आखिर के छह महीने में शगुन देकर धोखा दिया जाता था।

लेकिन AAP सरकार लोकहित के काम पहले कर रही है न कि शगुन स्कीम की रिवायत को दोहराती है। कहा कि पंजाब शहीदों का कर्जदार है।

संसद में छोटे साहिबजादों को श्रद्धांजलि

सीएम मान ने कहा कि सांसद होने के समय उन्होंने छोटे साहिबजादों के आजादी दिवस पर स्पीकर सुमित्रा महाजन से उन्हें श्रद्धांजलि दिए जाने को कहा था।

स्पीकर ने उनसे कहा कि आज तक कभी ऐसा नहीं किया गया लेकिन उन्होंने इस मांग को रिकॉर्ड पर लाने की बात कही।

इस पर सीएम मान ने संसद में विरोध जता रहे सांसदों को साहिबजादों की श्रद्धांजलि के लिए शांत रहने की अपील की।

मान ने कहा कि उन्हें खुशी है कि यह ड्यूटी उन्हें मिली, जबकि किसी अन्य सीएम द्वारा ऐसा कभी नहीं किया गया था।

सीएम मान ने बाबा फतेह सिंह और बाबा जोरावर सिंह को याद करते हुए उन्हें दीवार में चिनवाए जाने की घटना को याद किया।

दोनों की आपसी बातचीत के अंश भी सांझा किए। कहा कि इतिहास में ऐसी कुर्बानी नहीं मिलती और इस शहादत के संसद में रिकॉर्ड पर आने की उन्हें खुशी है।

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर पर कसा तंज

सीएम मान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर उन्हें महल वाला बताते हुए तंज कसा।

जब मुगलों का राज थे तो वह उनके साथ थे, जब कांग्रेस का राज आया तो उनके साथ और अकाली दल के राज में उनके साथ होने के बाद अब भाजपा राज में महल वाले उनके साथ हो गए हैं।

पूछा कि क्या कभी लोगों के साथ आए हैं। साथ ही कहा कि शहीदों के शहीदी आदेश पर महल वालों के ही आदेश हैं। लेकिन अब विपक्षी दलों से पंजाब का बदलाव देखा नहीं जा रहा है।

पंजाब ने हरित क्रांति लाकर देश को आत्मनिर्भर बनाया

सीएम मान ने कहा कि पंजाबी किसानों ने आजादी के बाद एक अन्य लड़ाई जीती। जहां पहले अनाज के लिए विदेशों की ओर देखना पड़ता था।

वहीं, पंजाब के किसानों ने हरित क्रांति लाकर देश को आत्मनिर्भर बनाया। भूजल स्तर भी नीचे चला गया।

लेकिन पंजाब सरकार खेतों तक दोबारा नहरी पानी पहुंचाने में जुटी है, ताकि जमीन का जल स्तर उपर उठाया जा सके। कहा कि राज्य सरकार PAU में दो किसान मिलनी भी करवा चुकी है।

स्पेशल गिरदावरी की जा रही

सीएम ने कहा कि बाढ़ के बाद स्पेशल गिरदावरी की जा रही हैं और कई गिरदावरी सरकार के पास पहुंच भी गई हैं।

उन्होंने कहा कि आज कुछ किसानों को मुआवजा राशि के चेक दिए जाएंगे।

राज्य सरकार हर किसान, मजदूर और दिहाड़ीदार के बैंक खाते में मुआवजा राशि जमा कराएगी।

पंचायती चुनाव में मत के दान की अपील

सीएम मान ने कहा कि पंजाब में पंचायती चुनाव होंगे। इसमें उन्होंने लोगों से अपनी मत का दान करने की अपील की।

साथ ही चुनावों में लड़ाई-झगड़े न कर, सर्वसम्मति से गांव का सरपंच चुनने बारे कहा, न कि किसी पार्टी का।

सर्वसम्मति से सरपंच बनाने पर गांव को राज्य सरकार द्वारा पहल के आधार पर विकास के लिए पांच लाख रुपए एडवांस देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाला पैसा गांव के विकास पर ही लग सकेगा, फिर भले ही कोई पैसों के दम पर चुनाव क्यों न जीता हो।

पंजाब सरकार कई नए प्रोजेक्ट शुरू कर रही

सीएम मान ने कहा कि पराली के लिए आगामी दिनों में बड़ी घोषणा की जाएगी।

पंजाब में कई प्रोजेक्ट लाए जा रहे हैं। बताया कि बीते दिनों एक एग्रीमेंट में महज एक पैसा घटाया जाना था।

कंपनी के पूछने पर उन्हें बताया कि एक पैसे से पांच साल में करीब 80 लाख रुपए बनेगा और इस राशि को पंजाब के लिए बचाया।

भ्रष्टाचार व लीकेज बंद की

सीएम मान ने कहा कि पंजाब में भ्रष्टाचार पर नकेल कस लीकेज बंद की है। बचाए गए पैसे को पंजाब के विकास पर खर्च किया जा रहा है।

उन्होंने शहीदों काे याद करते हुए कहा कि पंजाब को रंगला पंजाब बनाना है।

देश का नंबर-1 प्रदेश पंजाब ही होगा और इससे देश भी विश्व में अग्रणी बनेगा।

विश्व भर में पंजाबी कमाई कर रहे हैं और कभी कोई पंजाब भूखा नहीं मिलेगा। सीएम मान ने इंकलाब जिंदाबाद कहते हुए अपना संबोधन पूरा किया।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1