Prabhat Times

चंडीगढ़। (cm bhagwant mann Vs ex cm charanjeet singh channi) पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी को दी गई डेडलाइन खत्म होते ही सीएम भगवंत मान पत्रकार वार्ता करके बड़ा खुलासा किया है। सीएम ने क्रिकेट प्लेयर जसइन्द्र सिंह को पत्रकार वार्ता के दौरान पेश किया।

खुलासा किया कि पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी के कार्यकाल के दौरान जसइन्द्र सिंह से नौकरी देने के एवज में 2 करोड़ की रिश्वत की मांग की गई थी।

ये रिश्वत चन्नी के भतीजे जश्नजीत सिंह ने मांगी। सीएम मान ने उक्त खिलाड़ी और चन्नी के साथ फोटो भी सार्वजनिक की।

पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम ने कहा कि पिछले दिनों धर्मशाला में पंजाब की आईपीएल का मैच था। मैं भी वहां गया था। वहां एक प्लेयर जसइन्द्र सिंह मिला.

सीएम ने कहा कि जसइन्द्र सिंह किंग्स इलैवन पंजाब में शामिल है। जसइन्द्र सिंह सीधे नहीं चुना गया।

जसइन्द्र ने स्पोर्टस विभाग ने लिखित दिया है कि पंजाब को क्रिकेट में बहुत बार पंजाब को क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया है।

विजय मर्चेंट ट्राफी, मैनस अंडर 23 इंटर स्टेट, वन-डे मैच में के अतिरिक्त इंटरस्टेट रणजी खेल चुका है।

साल 2010 -11 में अंडर 16 में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया। अंजर 19, अंडर 23 में भी पंजाब का प्रतिनिधित्व किया। स्पोर्टस डायरेक्टरोट पंजाब का सर्टीफिकेट है। जसइन्द्र सिंह पुत्र मनजिन्द्र सिंह को पंजाब स्टेट द्वारा बी ग्रेड दिया गया है।

सीएम ने बताया कि जसइन्द्र सिंह ने पब्लिक सर्विस कमिशन का टेस्ट दिया था। एगज़ाम में भी उसके फार्म पर स्पोर्टस कैटागिरी मैंशन है।

जसइन्द्र ने मेहनत की और उसके 198.5 नंबर आए। जसइन्द्र का पेपर स्पोर्टस कोटे में हुआ जबकि रिज़ल्ट जनरल में दिया गया। कटऑफ होने के कारण वे क्लीयर नहीं कर पाया।

सीएम ने बताया कि जसइन्द्र सिंह व उसके परिजन उस वक्त के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिले। उनके ओ.एस.डी. एम.पी. सिंह से मिले। एम.पी. सिंह ने सारा केस कैप्टन अमरिंदर सिंह को सुनाया।

उन्होने बताया की पीएससी कहते कि क्रिकेट को तो स्पोर्टस नहीं मानते। लेकिन कैप्टन ने कहा कि उनके बुर्जुग ही क्रिकेट यहां लेकर आए थे। इसलिए क्रिकेट को मान्यता बनती है। कैप्टन ने कहा कि इस केस को आने वाली केबिनेट में लाएंगे। लेकिन कैप्टन बदल गए।

उनकी जगह पर चरणजीत चन्नी बन गए। जब ये परिवार उनके पास गया तो सीएम चन्नी से मिले। प्रिसीपल सचिव हुस्न लाल से मिले। केस समझा और कहा कि नौकरी तो बनती है।

सीएम ने कहा कि जसइन्द्र के पिता को बाहर ले जाया गया। उन्हें कहा गया कि उनकी भतीजे जश्न से मिल लें तो काम बना जाएगा।

दो अंगुलिया दिखा कर ईशारा किया कि ये लगेगा। जसइन्द्र के परिजनों ने कहा कि वे इंतज़ाम कर लेंगे। दो दिन बाद आने के लिए कहा गया। दो दिन बाद आए तो चन्नी का भतीजा जश्न मिला।

उसने कहा कि आओ गाड़ी की तरफ चलें। लेकिन जसइन्द्र के पिता ने कहा कि गाड़ी दूर है, उनकी जेब में ही है पेमैंट। इस पर जश्न हैरान हुआ, क्योंकि उसकी दो अंगुलियां का इशारा दो लाख नहीं बल्कि 2 करोड़ था।

इसके बाद व सीएम चन्नी से मिले। चन्नी ने उन्हें कहा कि तेरा मुंडा बहुत ओलिंपिक जीता है। जो नौकरी दे दूं। हमारे ईलाके के विधायक बलबीर सिंह सिद्धू भी चन्नी के साथ थे।

हम देंगे नौकरी – सीएम

सीएम भगवंत मान ने कहा कि किसी और सरकार ने डिजर्विंग केंडीडेट को नौकरियां नहीं दी। लेकिन उनकी गवर्नमैंट नौकरी देगी। क्रिकेटर जसइन्द्र ने टेस्ट क्लीयर किया है। इस बारे में दस्तावेज चैक किए जा रहे हैं। उसका बनता हक उसे आप सरकार देगी।

करेंगे कानूनी कार्रवाई – सीएम मान

सीएम भगवंत मान ने कहा कि सारे मामले की गहराई से जांच होगी और बनती कानूनी कार्रवाई जरूर होगी। सीएम ने कहा कि शिकायतकर्ता साथ हैं। जो हुआ वही सामने लाया गया।

इसमें कार्रवाई जरूर होगी। डिजर्विंग केंडीडेट को बनता नौकरी का हक क्यों नहीं, इसमें अगर कोई ऑफिशियल भी जिम्मेदार पाया गया तो कार्रवाई होगी।

पहले चन्नी ने कही थी ये बात 

पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गुरुघर में अपनी सफाई देने चले गए तो अगले ही दिन मुख्यमंत्री ने फिर से मीडिया के सामने आए।

उन्होंने सीधे-सीधे पूर्व सीएम को टाइम बाउंड करते हुए कहा था कि चन्नी अपने रिश्तेदारों से बात कर खुद ही सच्चाई लोगों को बता दें नहीं तो वह 31 मई को खिलाड़ी को पेश कर सारी पोल पट्टियां खोलेंगे।

चन्नी बोले- सबूत है तो सीधे जेल में डालो

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह जब भी कुछ करते हैं, तो उनकी फोटो आ जाती है तो मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके पीछे पड़ जाते हैं।

हाल ही में उन्हें चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) से डाक्टरेट की डिग्री मिली तो भगवंत मान पीछे पड़ गए। भगवंत मान की सारी बातें झूठ की बुनियाद पर टिकी हैं।

चन्नी ने कहा था कि मान ने मुझ पर संगीन आरोप लगाए इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कहां जाकर अपने मन की बात कहूं।

इसलिए मैं शहीदों की धरती, चमकौर साहिब के गुरुद्वारा कत्लगढ़ साहिब आकर अरदास कर रहा हूं।

चन्नी ने गुरु साहिब के आगे अरदास करने के बाद कहा था कि यदि मैंने किसी से भी एक पैसा लिया हो तो मेरा कुछ न रहे।

चन्नी ने कहा था कि सूबे के मुख्यमंत्री ने उनके पीछे विजिलेंस लगा रखी है। वह किसी भी तरीके से उन्हें जेल से डालना चाहते हैं।

इसके बाद चन्नी ने 25 मई को फिर से कॉन्फ्रेंस की और कहा था कि मुख्यमंत्री स्टेज पर उनकी भंडी (मजाक) करके लोगों का मनोरंजन करते हैं।

यदि उनके पास सबूत हैं तो वह ट्वीट-ट्वीट का खेल क्यों खेल रहे हैं। सरकार उनकी है वह मुख्यमंत्री हैं। सीधा केस दर्ज कर उन्हें अंदर करने के आदेश करें।

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1