Prabhat Times

चंडीगढ़। (CM Mann Vs Ex CM Charanjit Channi punjab) सीएम भगवंत मान के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी पर क्रप्शन के आरोप लगाए जाने के पश्चात पंजाब की राजनीति उफान पर है।

सीएम मान के खुलासे के कुछ ही देर बाद पूर्व सीएम चन्नी ने भी पत्रकार वार्ता करके करारा जवाब दिया है।

पूर्व सीएम ने कहा कि भगवंत मान सिर्फ और सिर्फ उन्हें व परिवार को बदनाम कर रहे हैं। इस सारे मामले में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है।

सीएम मान द्वारा लगाए आरोपों का जवाब देते हुए चन्नी ने कहा कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है।

पूर्व सीएम चन्नी अपने साथ भतीजे जशन सिंह को भी साथ लेकर आए। उन्होंने कहा यह मेरे छोटे भाई डॉक्टर मनोहर का बेटा है।

एमडी की पढ़ाई कर रहा है। डॉक्टरी करके नौकरी कर रहा है। जिस दिन मैंने शपथ ली है उस दिन यह वहां आया उसके बाद यह कभी नहीं आया। इनका पूरा परिवार डॉक्टर है।

चन्नी के भतीजे जश्न ने कहा मैं ना कभी उस खिलाडी को मिला हूं और ना ही उसे पहचानता हूं।

चन्नी साहिब कभी अपने काम मे अपने परिवार को इनवॉल्व नहीं करते। मुख्यमंत्री को हर रोज 100 लोग मिलते है

फ़ोटो खिंचवाते है इसी तरह यह भी मुझे कभी मिला होगा औऱ इसने फ़ोटो खिंचवाई होगी।

हां मैं कह सकता हूँ मेरे पास नौकरी के लिए ये आया होगा लेकिन मुझे याद नहीं की इससे कभी बात हुई है।

चन्नी ने कहा कि वो खिलाड़ी कह रहा है कि कैप्टन के पास आया मेरे पास आया लेकिन क्या तो सवा साल से भगवंत मान के पास नहीं आया।

पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी ने भगवंत मान के दावे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुझे बदनाम किया जा रहा है। मेरे परिवार का जीना हराम कर रखा है। उन्होंने कहा कि सीएम मुझे मेंटली टॉर्चर कर रहे हैं।

पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि सभी इल्जाम झूठे हैं। जश्न मेरे भाई मनोहर का बेटा है। वह सिर्फ मेरे शपथ समारोह में आया था। इसके बाद कभी नहीं आया। वहीं जश्न ने कहा कि मैं कभी इन लोगों से नहीं मिला।

पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि मान सभी पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होनें पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा।

चन्नी ने कहा कि नौकरी देने का झांसा देकर जसइन्द्र सिंह से सब करवाया जा रहा है। आज भी सीएम ने सभी के सामने कहा कि वे जसइन्द्र को नौकरी देंगे।

एक सवाल के जवाब में पूर्व सीएम ने कहा कि चाहे जेल भेज दें, लेकिन वे मान के सामने नाक नहीं रगड़ेंगे।

कटारूचक्क पर एक्शन क्यों नहीं –  बाजवा

प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि भगवंत मान शरीब आदमी चन्नी को उलझा लिया है। न तो कोई रूपए का लेन देन हुआ और न ही किसी को कोई बैनेफिट।

इस मामले को लेकर भगवंत मान शोर मचा रहे हैं। लेकिन जो कटारूचक्क ने किया उसे लेकर सीएम मान कोई एक्शन क्यों नहीं ले रहे। कटारू पर अभी तक सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया।

एक असहाय व्यक्ति न्याय के लिए भटक रहा है। उसे इंसाफ नहीं दिया जा रहा है। कटारूचक्क का कृत्य पंजाब की संस्कृति के खिलाफ है।

परगट सिंह ने सीएम मान को किया चैलेंज

पत्रकार वार्ता के दौरान मौजूद रहे पूर्व मंत्री परगट सिंह ने दावा किया कि जिस कैटागिरी में युवक जसइन्द्र को नौकरी देने की बात कही जा रही है वे कतई नही हो सकती।

परगट सिंह ने दावा किया कि पंजाब कैबिनेट कतई भी इस कैटागिरी में नौकरी नहीं दे सकती।

अगर मान सरकार उक्त युवक को नौकरी देती है तो कई रिट पटीशन अदालतों में दायर होंगे। क्योंकि इस स्तर के एक दो नहीं बल्कि 2-3 हज़ार प्लेयर मौजूद हैं।

परगट सिंह ने कहा कि वे दावे के साथ कह सकते हैं कि उक्त युवक नौकरी के लिए एलिजिबल नहीं है।

 

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1